पटना/बेगूसराय | बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने newsvistabih.com की खबर पर संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को जिला और प्रमंडल स्तरीय विद्यालय sports प्रतियोगिता की तिथि में संशोधन किया है। जिला स्तरीय विद्यालय sports प्रतियोगिता अब 23 से 28 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी। वहीं प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता 6 से 11 अक्टूबर के बीच आयोजित की जाएगी। खेल प्राधिकरण के इस निर्णय से सरकारी और निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों ने राहत की सांस ली है।
बताते चलें कि इस संबंध में newsvistabih.com ने 4 सितंबर 2025 को ‘कैसे होगी जिला स्तरीय sports प्रतियोगिता’ शीर्षक से खबर जारी की थी। खबर में बताया था कि 11 सितंबर से खेल प्रतियोगिता होगी जबकि सरकारी विद्यालयों में 10 सितंबर से ही अर्द्ध वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है। वहीं CBSE-ICSE बोर्ड वाले विद्यालयों में भी इसी दरम्यान परीक्षाएं होंगी। ऐसे में स्कूल के प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चे दुविधा में थे। बच्चे यह तय नहीं कर पा रहे थे कि वे खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लें या फिर इसे छोड़ परीक्षा दें।
प्रधानध्यापकों के समक्ष क्या दुविधा थी
कुछ प्राथमिक और मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने कहा था कि उनके पास ऐसी कोई शक्ति नहीं कि वे खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के लिए अलग से परीक्षा की व्यवस्था कर सकें। अगर वे स्वविवेक ऐसा कुछ करते हैं और अधिकारी ने सवाल कर दिया कि आपने ऐसा क्यों किया तो वे कार्रवाई में उलझ जाएंगे।
खेल प्राधिकरण की ओर से जारी पत्र
इस संबंध में क्या कहते हैं जिला खेल पदाधिकारी
खेल प्रतियोगिता के लिए संशोधित तिथि जारी होेने के बाद जिला खेल पदाधिकारी श्याम सहनी ने कहा कि उन्हें भी पत्र मिला है। इस संबंध में बैठक कर नई तिथि निर्धारित कर विद्यालय के प्रधानाें को सूचित किया जाएगा। क्या रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ाई जाएगी, के सवाल पर कहा कि इस पर भी निर्णय बैठक में लिया जाएगा। तीरंदाजी विधा को प्रतियोगिता में शामिल करने के सवाल पर कहा कि इस विषय पर भी निर्णय आगामी बैठक में लिया जाएगा।
संबंधित खबर