बेगूसराय। नोबा जीएसआर (नेतरहाट ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन ग्लोबल सोशल रिस्पांसिबिलिटी) ने ‘संगिनी’ माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के तहत एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए राजकीयकृत मध्य विद्यालय, बीहट में सैनिटरी पैड डिस्पेंसर और इंसीनेटर मशीन की स्थापना की है। यह अभिनव प्रयास न केवल छात्राओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करेगा, बल्कि उनकी शिक्षा में आने वाली बाधाओं को भी दूर करने में मदद करेगा।
डॉ. निशांत रंजन के हाथों हुआ मशीन का लोकार्पण
कार्यक्रम का उद्घाटन बेगूसराय के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. निशांत रंजन ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “स्वच्छता और शिक्षा एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। नोबा जीएसआर का यह कदम सराहनीय है, क्योंकि यह छात्राओं को माहवारी के दौरान स्कूल से अनुपस्थित रहने की समस्या को समाप्त करेगा। इस तरह की पहल से न केवल उनकी सेहत में सुधार होगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।” डॉ. निशांत रंजन ने इस पहल के लिए नोबा जीएसआर की सराहना की और इसे समाज के लिए एक प्रेरणादायी कार्य बताया।
नोबा जीएसआर: एक भागीरथ प्रयास
नोबा जीएसआर के संस्थापक श्री विकास रंजन के प्रयासों से यह योजना सफल हो पाई है। नोबा बेगूसराय के सेक्रेटरी और नोबा जीएसआर के कोर ग्रुप प्रमुख श्री राधेश्याम सिंह ने मशीन का विधिवत परिचय, लाइव डेमोंस्ट्रेशन, इंस्टॉलेशन और लोकार्पण किया। श्री सिंह ने बताया कि पूरे बेगूसराय जिले में अब तक 95 मशीनें स्थापित की जा चुकी हैं, जबकि समूचे भारत में यह आंकड़ा 700 से अधिक हो चुका है। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि कोई भी छात्रा माहवारी के कारण अपनी शिक्षा से वंचित न हो। डिस्पेंसर मशीन से उन्हें पैड आसानी से मिलेंगे, और इंसीनेटर मशीन से वे सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किए गए पैड्स का निपटान कर सकेंगी।”
विद्यालय प्रशासन ने व्यक्त किया आभार
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और वरिष्ठ स्नातक शिक्षक अनुपमा सिंह ने संयुक्त रूप से शॉल और प्रतीक प्रशस्ति से मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया। प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने कहा, “हमारी छात्राओं के लिए यह एक बहुत बड़ी सुविधा है। यह मशीन उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगी।” वरिष्ठ शिक्षक अनुपमा सिंह ने अपनी टिप्पणी में कहा, “यह सिर्फ एक मशीन नहीं, बल्कि छात्राओं के भविष्य को सुरक्षित करने वाला एक महत्वपूर्ण उपकरण है। यह कदम उन्हें स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करेगा।”
मौके पर ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अन्य शिक्षक, पूनम कुमारी, किरण कुमारी, नूतन कुमारी, रूबी कुमारी, गौरव रौशन सहित बाल संसद के प्रतिनिधियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सभी ने नोबा जीएसआर के इस नेक प्रयास की सराहना की। कार्यक्रम का समापन प्रधानाध्यापक रंजन कुमार और अनुपमा सिंह द्वारा सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ। यह पहल निश्चित रूप से समाज में माहवारी स्वच्छता के प्रति एक सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होगी।