नई दिल्ली | 7 जुलाई को केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) 2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके लिए CBSE 3 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। सूत्रों की मानें तो एडमिट कार्ड दोपहर या शाम तक जारी कर दिया जाएगा। CBSE की तरफ से एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन जारी किए जाने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थीयों को आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
दो शिफ्ट में हाेगी परीक्षा, आधे घंटे पहले पहुंचना होगा परीक्षा केंद्र
सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी का आयोजन रविवार को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगा। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ एक वैध फोटो पहचान पत्र को लेकर जाना होगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होगी। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा।
24 जून को परीक्षा सिटी स्लिप जारी हुई थी
एडमिट कार्ड परीक्षा से 2-3 दिन पहले जारी किया जाता है। ऐसे में उम्मीद है कि सीटीईटी एडमिट कार्ड आज-कल में जारी कर दिया जाए। हालांकि सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने की संभावित तिथि 5 जुलाई को या उससे पहले है। सीबीएसई ने 24 जून को सीटीईटी परीक्षा सिटी स्लिप जारी की थी।
इस तरह से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
⇒ सबसे पहले उम्मीदवार ctet.nic.in पर जाएं।
⇒ होम पेज पर दिए गए एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को खोलें।
⇒ अपना आवेदन नंबर, जन्म तिथि और प्रदर्शित सुरक्षा पिन भरें।
⇒ इसके बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आएगा।
⇒ इसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
