बेगूसराय | बीपीएससी की ओर से शिक्षक भर्ती परीक्षा का तीसरा चरण (BPSC TRE-3) 19 से 22 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। बेगूसराय में परीक्षा के लिए करीब 300 वीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी जबकि 49 शिक्षकों को रिजर्व में रखा गया है। बेगूसराय के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कुल 29 हजार 152 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयारी मुकम्मल कर ली है।
