Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Train Accident: गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरे, चार की मौत

एजेंसी | उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904) के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ। ट्रेन के डिरेल होते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग चिल्लाने लगे। जानकारी के अनुसार, अब तक चार लोगों की मौत हुई है जबकि 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों या मृतकों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। रेलवे ने घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

रात 11:30 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी ट्रेन
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस गुरुवार को रात 11:39 बजे चंडीगढ़ से रवाना हुई थी। गुरुवार दोपहर गोंडा और बस्ती के बीच झिलाही स्टेशन के पास ट्रेन से अचानक तेज आवाज आने लगी और ट्रेन हिलने लगी। इसके बाद ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए। एसी बोगी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

सीएम योगी ने रेल हादसे पर लिया संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए। स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स की एक टुकड़ी को मौके पर भेजा गया है। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के आदेश दिए हैं। इधर, रेलवे और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

रेल रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार, हादसे के बाद इस रूट पर आवाजाही बंद है। इस कारण 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है। साथ ही 15653 गुवाहाटी-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तन कर मनकापुर-अयोध्या-बाराबंकी के रास्ते चलाई जा रही है।

  1. हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
    – कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
    – फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
    – मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
    – सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
    – तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
    – डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!