बेगूसराय ( बछवाड़ा) | बछवाड़ा डाकघर के चार कर्मचारियों ने मिलकर 37 लाख से अधिक रुपए की अवैध निकासी की। मामले को संज्ञान में लेते हुए सहायक डाक अधीक्षक विमल कुमार ने आरोपी चारों कर्मियों के खिलाफ बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं बेगूसराय के डाक अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चारों को तत्काल निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो चुकी है। शिकायत में बताया गया कि खोदाबंदपुर के तारा बरियारपुर गांव निवासी उप डाकपाल मोहन कुमार, तेघड़ा के अयोध्या गांव निवासी डाक सहायक रंजय प्रसाद, बछवाड़ा के राजापुर गांव निवासी शाखा डाकपाल युगल किशोर राय एवं समसीपुर भीठ गांव निवासी उप डाकपाल गोरख चौधरी ने अवैध निकासी की।
किसने कितने रुपए की अवैध निकासी की
आवेदन के मुताबिक, शाखा डाकपाल समसीपुर भीठ निवासी उप डाकपाल गोरख चौधरी एवं राजापुर निवासी डाकपाल युगल किशोर राय ने 2 लाख 20 हजार 500 रुपए की अवैध निकासी की। इसी तरह उप डाकपाल मोहन कुमार एवं डाक सहायक रंजय प्रसाद ने मिलकर 35 लाख 35 हजार 800 रुपए की निकासी अवैध तरीके से की है।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का दिया आदेश
इस मामले को लेकर डाक अधीक्षक कार्यालय बेगूसराय ने 11 जुलाई को सभी आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही डाक अधीक्षक ने चारों आरोपी कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामले को लेकर थानाध्यक्ष बछवाड़ा अमित कुमार कांत ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
