- गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में हुई दो दिवसीय कार्यशाला
- एक्सलआरआई जमशेदपुर के प्रो. चंद्रेश्वर खान थे मुख्य प्रशिक्षक
- प्रो. खान ने अपने 40 वर्षों के अनुभवों काे साझा किया
बेगूसराय | गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (जीजीआईएमएस) बेगूसराय में 19 और 20 जुलाई को दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के अंतिम दिन निर्णय लिया गया कि इस साल सितम्बर महीने में रूरल डेवलपमेंट के विभिन्न अवयवों के विकास के लिए राष्ट्रीय स्तर का सेमिनार बेगूसराय में किया जाएगा। इसमें स्थानीय परिवेश विशेषकर बेगूसराय जिले में सेमिनार की उपयोगिता पर भी विमर्श होगा। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में एक्सलआरआई जमशेदपुर के विजिटिंग फैकल्टी प्रोफेसर चंद्रेश्वर खान थे।
सफलता की गारंटी है बार-बार, हर बार प्रयास करना

कार्यशाला में प्रो. चंद्रेश्वर खान ने कहा कि हमारी सफता की गारंटी है-लगातार, बार-बार, हर बार प्रयास करना। उन्होंने कार्यशाला में भाग लेने वालों से अपने 40 वर्षों के अनुभव को भी साझा किया। कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य एमबीए कॉलेज के फैकल्टी का स्किल डेवलपमेंट करना था। प्रो. खान ने कहा कि इन दो दिनों में कार्यशाला का पूरा-पूरा लाभ फैकल्टियों को मिला, जो आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा।
विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने आयोजन के लिए दी बधाई
एमबीए कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य व बिहार विधान परिषद के सदस्य सर्वेश कुमार ने अपना विचार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यशाला में एमबी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सुधा झा, बीएड कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार, डॉ. अभिजीत कुमार, प्रो. राजीव कुमार, प्रो. डी नियाज, प्रो. मुरारी कुमार, प्रो. आदित्य कुमार, प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. राम राहुल, प्रो. परवेज युसूफ, प्रो. विपिन कुमार, प्रो. कुंदन कुमार आिद मौजूद थे। कार्यशाला का संयोजन प्रो. सबाहत अंजुम ने किया।
