बेगूसराय | राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अंडर-15 के बेगूसराय के खिलाड़ी भागलपुर रवाना हो गए। बताते चलें कि इस टूर्नामेंट का आयोजन खेल विभाग, बिहार सरकार और भागलपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में 20 से 28 जुलाई तक भागलपुर में हो रहा है। सोमवार को बेगूसराय जिला खेल विभाग की ओर से कृष्णामूर्ति पब्लिक स्कूल, पोखरिया की टीम को जर्सी प्रदान किया गया।
शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ने शुभकामनाएं दीं

मौके पर मौजूद शारीरिक शिक्षा विभाग के उपधाक्षीक ऐश्वर्य कश्यप ने कहा कि फुटबॉल खेल किसी परिचय का मोहताज नहीं है। बेगूसराय के खिलाड़ियों ने भी विद्यालय खेलों में कई मेडल जीते हैं। खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बेहतर प्रदर्शन करें और जीत कर आएं। मौके पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, फुटबॉल संयोजक-चिरंजीव ठाकुर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रितेश कुमार, अमन कुमार, शुभम कुमार, कन्हैया भारद्वाज मौजूद थे।
बेगूसराय की टीम में ये खिलाड़ी हैं शामिल
रोहित गुप्ता, सोनू कुमार, आदित्य धनराज, शुभम कुमार, रोहित कुमार, प्रभाकर कुमार, अभिजीत आनंद, अभिनीत राज, आयुष कुमार, आरव कुमार, चिराग राज, आलोक कुमार, आर्य संगम, सुमेर कुमार, आयुष राज, मयंक कुमार, पीयूष राज, शिवम कुमार। जबकि सुनील कुमार एवं चितरंजन प्रसाद सिन्हा टीम प्रभारी हैं।
