बेगूसराय | बीपीएससी की ओर से आयोजित TRE-3 के तहत सोमवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई। सोमवार को कक्षा 11 एवं 12 के शिक्षक अभ्यर्थियों की परीक्षा थी। परीक्षा के चौथे दिन बीहट स्थित महात्मा गांधी +2 स्कूल से एक फर्जी परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया। इसे भी कंट्रोल रूम पटना की सूचना पर पकड़ा गया। इससे पहले शनिवार 2 और रविवार को 3 मुन्ना भाई पकड़े गए थे। जानकारी के अनुसार, बीहट स्थित महात्मा गांधी +2 स्कूल में रणवीर लाल नाम का परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा था। पटना कंट्रोल रूम को उस पर शक हुआ तो केंद्राधीक्षक को फोन कर सूचित किया गया। जब छानबीन की गई तो पता चला रणवीर लाल की जगह कोई दूसरा परीक्षा दे रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो वह बार-बार अपना नाम और पता बदल रहा था। कभी वह खुद को जमुई या बांका का रूपेश कह रहा था तो कभी गंगेश और राजेश बता रहा था।
कुल 1006 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को कुल 7237 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 1006 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सोमवार को 6231 शिक्षक अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
