बेगूसराय (बखरी) | इन दिनों बाइक चोरी में नया ट्रेंड चला है। वाहन चुराने वाले शातिर इसे औने-पौने भाव में शराब तस्करों को बेच रहे हैं और शराब माफिया ऐसे वाहनों से बेखौफ शराब तस्करी करवाते हैं। बखरी पुलिस ने बुधवार को ऐसे ही अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से पांच बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों बनारस से चोरी हुई पंजाब नंबर की बाइक भी बरामद की है। गिरफ्तार चोरों ने इस बात को कबूला है कि वे लोग चोरी की बाइक को 10 से 15 हजार रुपए में शराब तस्करों को बेच देते हैं।
कुछ माह से बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई थीं। सूचनाएं मिल रही थीं। बखरी थानाध्यक्ष उदयशंकर कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई। पुलिस ने अपना नेटवर्क फैलाया। पता चला कि बाइक चोरी कम दाम में गाड़ी बेचते हैं। इसके बाद कुछ क्षेत्रों में छापेमारी की गई तो आरोपी अर्जुन महतो, गोलू कुमार, गौरव कुमार, अंकित कुमार एवं सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया।
शराब माफिया ऐसी बाइक क्यों खरीद रहे
शराब माफिया चोरी की बाइक खरीदते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण यह है कि अगर छापेमारी के दौरान बाइक पकड़ी भी जाती है तो उनकी पहचान उजागर नहीं हो पाती है। पुलिस बाइक नंबर के आधार पर वाहन मालिक की तलाश करती है। खोजबीन में पता चलता है कि बाइक काफी समय पहले चोरी हो गई थी। बताते चलें कि दो-तीन माह पहले इसी तरह मामला मधुबनी जिले में भी आया था।
