सदस्यता कार्यशाला एवं नगर अभ्यास वर्ग का होगा भव्य आयोजन : अजीत चौधरी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक विस्तारित बैठक शनिवार को जीडी कॉलेज में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी सदस्यता अभियान, इकाई गठन, स्थानीय शैक्षिक समस्याओं को लेकर विमर्श किया गया। बैठक में प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस बार सदस्यता अभियान को तीन चरणों में पूर्ण करेंगी। प्रथम चरण में स्कूली सदस्यता उसके उपरांत कॉलेज एवं नगर की सदस्यता आयोजित होगी तथा प्रत्येक चरण में विभिन्न कार्यकर्ता को सदस्यता कार्यशाला में प्रशिक्षण एवं दायित्व देकर अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाने हेतु कार्य किया जाएगा।
छात्र हित में कार्य करने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग
राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं जिला संयोजक राज दीपक गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के द्वारा इकाई पुनर्गठन भी इसी महीने किया जाएगा। राष्ट्र प्रेम की भावना से कार्य करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यार्थी परिषद में दायित्व देकर छात्र हितों में परिसर में कार्य करने हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा। नगर मंत्री अजीत कुमार एवं कॉलेज अध्यक्ष प्रहलाद कुमार ने कहा कि आज विद्यार्थी परिषद छात्र-छात्राओं के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय संगठन इसीलिए है क्योंकि विद्यार्थी इस संगठन को स्नेह एवं सम्मान की नजर से देखते हैं क्योंकि यही एकमात्र संगठन है जो उनके लिए रचनात्मक कार्यक्रम के माध्यम से उनके सर्वांगीण विकास करता है। साथ ही आंदोलन के माध्यम से उनके शैक्षिक समस्याओं का समाधान करता है। छात्र नेता उज्जवल कुमार एवं कृष्ण कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों के बीच विद्यार्थी परिषद के कार्य को पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता कार्य करते हैं। छात्र-छात्राओं के बीच हम देश प्रेम एवं समाज जागरण का संदेश लेकर जाते हैं इसलिए बेगूसराय के युवा अधिक से अधिक संख्या में एबीवीपी से जुड़े, इसलिए बेगूसराय में 29 जुलाई को नगर सम्मेलन एवं अभ्यास वर्ग का आयोजन किया जाएगा। मौके पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता आलोक कुमार, सूरज, नीतीश, मनीष, विशाल,नीतीश सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
