कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती मनाई
बेगूसराय। पूर्व सैनिक संघ बेगूसराय के तत्वावधान में शनिवार को कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले के छह शहीद की वीरांगनाओं एवं उनके पिता को सम्मानित किया गया। शहीदों को सम्मानित करते हुए वीरांगनाओं के नम आसूं को देखकर दर्शक दीर्घा में बैठे सैकड़ों पूर्व सैनिक उवं एनसीसी कैडेट की आंखें भर आई। कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष से सभागार गुंजायमान होता रहा। संघ के अध्यक्ष ने शहादत को अमरता की बात कहते हुए कहा वे अमर हैं। हमारे देश के कण कण में विद्यमान हैं। विंग कमांडर ने कारगिल में शहीद 527 जवानों और घायलों के प्रति संकल्पता की बात कही। उन्होंने कहा राष्ट्र के प्रति समर्पण ही सैनिकों की निशानी है, ये नौकरी नही सेवा है। शहीद संजीव, शहीद सुमंत, शहीद जितेंद्र, शहीद श्याम किशोर सहित छह को सम्मानित किया गया।
पूर्व सैनिकों का दायित्व ही नहीं परम कर्तव्य है कि शहीदों का सम्मान करें
संघ के सचिव आलोक कुमार ने कहा हम पूर्व सैनिकों का दायित्व ही नहीं परम कर्तव्य है कि शहीदों का सम्मान करें। भवेश कुमार ने कहा कि कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम को प्रशासनिक तौर पर जिलाधिकारी की तरफ से हर साल मनाना चाहिए। संघ के अध्यक्ष कैप्टन रामकृष्ण पाठक, विंग कमांडर रणजीत सिंह, अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष अकील अख्तर, वरिष्ठ सलाहकार कप्तान रामबली सिंह, कोषाध्यक्ष केशव कुमार, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, पूर्व अध्यक्ष बिपिन सिंह, कुशेश्वर सहनी, मंजू देवी, जनार्दन पोद्दार, रामशरण सिंह, चित्तरंजन कुमार ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर प्रभात कुमार, अनिल सिंह, मणिकांत सिंह, अजय सिंह, अभय कुमार, वेदप्रकाश, राजीव सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में पूर्व सैनिक मौजूद थे।
