बेगूसराय। बरौनी प्रखंड के सिमरिया दो के रूपनगर दुर्गा मंदिर परिसर में डेंटल हेल्थ कैंप का आयोजन रविवार को किया गया। रामेश्वरम डेंटल क्लिनिक के चिकित्सक डॉ. अभिषेक कुमार ने 150 मरीजों को दांत से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए परामर्श दिया एवं निःशुल्क दवा वितरित किया गया। डॉ. अभिषेक कुमार ने बताया कि सुदूर गांवों में दंत शिविर लगाया जा रहा है। अगले रविवार को दिनकर ग्राम सिमरिया में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर का उद्घाटन सिमरिया दो के पूर्व मुखिया रामानुज राय ने किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति लोगों को सचेत करना चिकित्सक समुदाय का दायित्व है। समाज के गरीब तबके के लोगों को शिविर के माध्यम से इलाज करना अच्छी पहल है। मौके पर गंगा समग्र के अवधेश कुमार पप्पू, दिलीप राय, ई अविनाश कुमार, प्रियव्रत कुमार, राजकुमार, रामसरेख सिंह, प्रियंक कुमार, बंटी समेत कई गणमान्य लोगों ने शिविर को संचालित करने में महत्वूपर्ण भूमिका अदा की।
