Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

30 जुलाई को सीपीआई कार्यकर्ता मटिहानी अंचल कार्यालय के सामने करेंगे प्रदर्शन

317 पुनर्वासित परिवार को वासगीत पर्चा दिलाने सहित अन्य मांगों को लेकर नयागांव पुनर्वास में सीपीआई की बैठक

बेगूसराय (मटिहानी)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बलहपुर पंचायत नंबर दो नयागांव पुनर्वास शाखा की आम बैठक दुर्गा मंदिर परिसर में की गई। बैठक की अध्यक्षता राम उदय सिंह ने की। बैठक में राज्य परिषद सदस्य अनिल कुमार अंजान ने कहा कि आजादी के 76 साल बीत जाने के बाद भी हमें अपनी मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए लड़ना पड़ता है। जनप्रतिनिधि का चयन काम के आधार पर ना कर जाति, संप्रदाय, क्षेत्रवाद एवं अर्थ लिप्सा के आधार पर करने से हमारा विकास बाधित होता है। दुर्भाग्य की बात है कि हम बाढ़ और सुखार दोनों से परेशान है। जल भंडार का समुचित उपयोग कर इस राज्य को विकसित बिहार बनाया जा सकता है। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से हमें इस ओर आगे बढ़ने का मौका मिलता। केंद्र सरकार का इनकार और नीतीश कुमार की वादा खिलाफी हम सबों के लिए एक नया चुनौती पेश किया है। इस लड़ाई को हमें आगे बढ़ाना होगा। दशकों पूर्व नयागांव के इस मोहल्ला में 317 परिवारों को पुनर्वासित किया गया, मगर आज तक इनको वास गीत का पर्चा नहीं मिला है। इस मोहल्ला में एक भी सार्वजनिक स्थान तक नहीं है। इन मांगों को 30 जुलाई को प्रखंड सह अंचल कार्यालय मटिहानी के सामने धरना प्रदर्शन के माध्यम से जोरदार तरीके से उठाया जाएगा। मांगों के समर्थन में नारे लगाए गए। बैठक को पार्टी नेता गोवर्धन तांती, सुरेंद्र महतो, रामबालक साह, रामाशीष महतो, ललन शाह, संतोष झा, नवीन तांती, रामचंद्र सिंह, चंदन कुमार, अमरजीत कुमार, कारी शाह ने भी संबोधित किया।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!