बेगूसराय | भाजपा के फायर ब्रांड नेता, सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को अपने ही संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में रविवार को भारी विरोध झेलना पड़ा। वे एक दिवसीय दौरे पर बेगूसराय आए थे। ओमर गर्ल्स हाई स्कूल के पास एक कार्यक्रम में उन्हें भाग लेना था। जब वे कैंटिन चौक से आगे बढ़ने लगे तो हड़ताल कर रहीं एएनएम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उनका काफिला आगे बढ़ गया। सांसद जब ओमर बालिका उच्च विद्यालय के पास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लौटने लगे तो एएनएम ने उन्हें घेर लिया। नारेबाजी के बीच सांसद अपनी कार छोड़ एक बाइक पर सवार होकर भाजपा जिला कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने निकल गए।
22 जुलाई से हड़ताल पर हैं एएनएम

22 जुलाई से बिहार चिकित्सा स्वास्थ्यकर्मी संघ के बैनर तले दर्जनों एएनएम काम का बहिष्कार कर हड़ताल पर हैं। ये लोग समान काम, समान वेतन की मांग कर रही हैं। स्वास्थ्य कर्मी सोनम प्रिया ने कहा कि वे लोग मांग पत्र के साथ आए थे और मंत्री को मांग पत्र देना चाहते थे, लेकिन मंत्री उन लोगों की बात सुनना नहीं चाहते थे। जब हम लोगों ने उनसे बात करने की कोशिश की तो वह अपनी कार छोड़कर बाइक पर बैठकर चले गए।
आरोप : चुनाव में वोट मांगने आ जाते हैं, क्या वे हमारे प्रतिनिधि नहीं हैं
स्वास्थ्यकर्मी ने सवाल किया कि क्या वे लोग उनकी जनता नहीं हैं? क्या वे हमारे प्रतिनिधि नहीं है? जब चुनाव आता है तो वोट मांगने आते हैं और सेवा करने की बात करते हैं, लेकिन जब आज वे लोग अपनी मांग को लेकर आए थे, तो वे बाइक पर सवार होकर चले गए।
देखें वीडियो :
