बेगूसराय | अब तक मौसम विभाग ही गर्मी, सर्दी और बारिश-तूफान को लेकर पूर्वानुमान जारी करता रहा है, लेकिन अब शिक्षा विभाग भी मौसम पूर्वानुमान जारी करने लगा है। तभी तो उसने अपने जारी पत्र में बताया है कि 21 अगस्त तक बाढ़ग्रस्त इलाकों से पानी निकल जाएगा। इस कारण इन इलाकों के स्कूल 21 अगस्त तक बंद रहेंगे। जबकि 18 अगस्त को रविवार और 19 को रक्षाबंधन के कारण पहले से ही छुट्टी है।
छुट्टी बढ़ाई 2 दिन की, गिना रहे 4 दिन
शिक्षा विभाग भी लोगों को आंकड़ों के खेल में उलझा रहा है। विभाग ने केवल 20 और 21 अगस्त की छुट्टी बढ़ाई है। जबकि 18 को रविवार के कारण अवकाश है और 19 को रक्षाबंधन के कारण विद्यालय बंद रहेंगे। अब विभाग ने पत्र जारी करते हुए कहा कि बाढ़ प्रभािवत इलाकों में 4 दिन की छुट्टी बढ़ाई जा रही है। हकीकत में छुट्टी केवल 2 दिन ही बढ़ाई गई है।
जानिए, कहां, कितने विद्यालय बंद रहेंगे
विभागीय पत्र के अनुसार, बछवाड़ा प्रखंड में 30 विद्यालय, बलिया प्रखंड में 27, मटिहानी प्रखंड में 14, साहेबपुर कमाल प्रखंड में 6, शाम्हो में 5 और तेघड़ा में 7 विद्यालयों को 21 अगस्त तक बंद करने का आदेश दिया है। फिलहाल गंगा के जलस्तर में जो बढ़ोत्तरी हो रही थी वह थम सी गई है। हालांकि यह तय कर पाना अभी मुश्किल है कि आगे जलस्तर ऐसा ही रहेगा या बढ़ेगा। बताते चलें कि 15 अगस्त को बलिया के शिवनगर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कमर से ऊपर पानी में खड़े होकर शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने झंडोत्तोलन किया था।
