बेगूसराय | आज की तारीख में शासन एवं प्रशासन दोनों सिर के बल खड़ा है। पूरे देश में योजनाबद्ध तरीके से नफरत का माहौल बनाया जा रहा है। जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, भाषा के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाने का काम हो रहा है। शराब माफिया से लेकर बालू माफिया तक के कारोबार में शासन एवं प्रशासन दोनों संलिप्त है। ये बातें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद के सदस्य सह अंचल प्रभारी अनिल कुमार अंजान ने रजौड़ा में आयोजित बैठक में कही। साेमवार को कॉमरेड कमली महतो स्मारक भवन रजौड़ा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बेगूसराय अंचल परिषद की विस्तािरत बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्य कॉमरेड सुनील कुमार ने की।
25 अगस्त को कंकौल में लगेगा प्रशिक्षण शिविर
अनिल कुमार अंजान ने कहा कि मानव-मानव के बीच भावनात्मक संबंध स्थापित करने के उद्देश्य से भाकपा ने पूरे देश में एक शिविर लगाने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में 25 अगस्त को बेगूसराय अंचल परिषद की ओर से कंकौल में प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। इसमें मार्क्सवादी शिक्षक क्लास लेंगे।
एससी-एसटी कोटे में आरक्षण के खिलाफ 21 को भारत बंद
फूट डालो राज करो नीति के तहत एससी एसटी आरक्षण में उप वर्गीकरण कर क्रीमी लेयर लाने का आदेश भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के षड्यंत्रकारी इशारे पर सुप्रीम कोर्ट के जज न्यायमूर्ति धनंजय वाई चंद्रचूड़ ने दिया। इसके विरुद्ध 21 अगस्त को आहूत भारत बंद का न सिर्फ भाकपा समर्थन करता है बल्कि उस दिन सड़क पर भी उतरेंगे। बैठक में पार्टी नेता काॅमरेड इंद्रदेव कुमार, काॅमरेड सुरेंद्र पासवान मुखिया, किशोर कुमार, अरुण कुमार यादव, योगेश्वर पासवान, विमल शाह, रविंद्र पासवान, भागीरथ सिंह, विवेकानंद राय, गुलशन कुमार आिद मौजूद थे।
