बेगूसराय | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दिसंबर 2023 में राज्य के कई गैर सरकारी अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों की संबद्धता को निलंबित कर दिया था। अब विभाग को सूचना मिली है कि ऐसे विद्यालय निलंबन रद होने के बावजूद सत्र 2024-25 में वर्ग नवम के लिए नामांकन ले रहे हैं। इसके बाद से विभाग ने सभी गैर सरकारी विद्यालयों से नामांकित विद्यार्थियों की सूची मांग ली है।
संबद्धता रद होने के बाद नामांकन लेना नियमानुकूल नहीं
ज्ञात हो कि जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम ने एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया था कि जिले के करीब दर्जन भर उच्च विद्यालयों की मान्यता रद कर दी गई है। केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापक ही विद्यार्थियों का पंजीयन आवेदन ऑनलाइन भरेंगे। विद्यार्थी संबद्धता रद होने विद्यालयों में पंजीयन नहीं कराएं। विभाग काे सूचना मिल रही है कि मान्यता रद होने के बाद भी गैर सरकारी विद्यालयों में वर्ष 2024 में कक्षा 8 में नामांकन लिया गया है। यह अपराध के साथ-साथ नियमानुकूल भी नहीं है।
बेगूसराय में इन विद्यालयों की मान्यता रद हुई थी
एसपीएन उच्च विद्यालय विनोदपुर, हरिजन उच्च विद्यालय जगदर, फेकन महतो उच्च विद्यालय बरबीघी, हरिहर महतो उच्च विद्यालय अमारी, श्री सरस्वती उच्च विद्यालय कुंभी, महंत नारायण दास उच्च विद्यालय राहटपुर, राम भजन सिंह उच्च विद्यालय विक्रमपुर, कर्पूरी ठाकुर उच्च विद्यालय लाखो, सीएम उच्च विद्यालय छितरौर, राजा भुवनेश्वरी उच्च विद्यालय अमारी की संबद्धता रद कर दी गई है। इन सभी विद्यालयों को छात्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
