- सरकार के नियमों की उड़ रही धज्जियां, 10 वर्षों से बिना स्थानांतरण के एक ही पद पर बने हुए हैं एडीपीसी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक एवं अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर बेगूसराय जिले के शिक्षा विभाग के एडीपीसी रवि भूषण सहनी को स्थानांतरित कर अन्य स्थान पर भेजने एवं उनके कार्यकाल के सभी वित्तीय मामलों की जांच करने की मांग कीl पत्र लिखते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के सभी सेवकों का समय-समय पर स्थानांतरण होता है ताकि उनके कार्य प्रणाली में गुणवत्ता बनी रहे। जिले के सभी विभागों के कर्मियों का 3 वर्ष के उपरांत स्थानांतरण होता है किंतु शिक्षा विभाग के एडीपीसी रवि भूषण सहनी गलत तरीके से 10 वर्षों से एक ही पद पर स्थाई रूप से बने हुए हैं। मानो कि उनके लिए सरकार का कोई नियम कानून ही नहीं है l विगत वर्ष भी जिले के शिक्षा विभाग के लगभग सभी लिपिक एवं बड़ा बाबू का स्थानांतरण हुआ, किंतु यह अपने पद पर बने ही रह गए, जिस कारण वित्तीय अनियमितता भी की जा रही है। एक ही पद पर बने रहने के कारण ये कार्यालय में मनमानेपन से कार्य करते हैं जो सरकारी सेवक अचार नियमावली के विरुद्ध है। इस हेतु हमने बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक एवं अपर मुख्य सचिव से उनके स्थानांतरण एवं कार्यकाल के वित्तीय मामले की जांच की मांग की है। साथ ही उक्त पत्र को हमने शिक्षा मंत्री को भी प्रेषित किया है। शीघ्र कार्रवाई नहीं होने पर हम उक्त मामले को लेकर शिक्षा मंत्री के कार्यालय में भी मिलेंगे। जब तक इस मामले की जांच नहीं हो जाती एवं उनका स्थानांतरण नहीं हो जाता, विद्यार्थी परिषद इस लड़ाई को जारी रखेगी।
