बेगूसराय | आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय ने बीएड सत्र 2022-24 का परिणाम घोषित कर दिया है। एनसीटीई मान्यता प्राप्त व आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्ध गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर एजुकेशन, रमजानपुर बेगूसराय के प्रशिक्षुओं ने शत-प्रतिशत सफलता हासिल की है। 88.62 प्रतिशत अंक लाकर अमन कालेज टाॅपर बने। वहीं 87.92% अंक हासिल कर अमीषा द्वितीय व 86.08 प्रतिशत अंकों के साथ सुशांत सिंह तीसरे स्थान पर रहे। कॉलेज के 92 प्रशिक्षुओं ने परीक्षा दी थी। सभी उत्तीर्ण रहे। 42 प्रशिक्षुओं ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। सबसे कम अंक लाने वाले को 62.62 फीसदी अंक आया है।
शिक्षकों के हाथों में है भावी पीढ़ी का निर्माण: सर्वेश कुमार
निदेशक व विधान परिषद सदस्य सर्वेश कुमार ने कहा कि भावी पीढ़ी का निर्माण शिक्षकों के हाथों में है। शिक्षकों को पाठ्यक्रम के अलावा बच्चों के चरित्र निर्माण पर ध्यान देना चाहिए। प्राचार्य डॉ. नीरज कुमार ने कहा कि परीक्षा परिणाम प्रशिक्षुओं व शिक्षकों के मेहनत से अच्छा होता है। भविष्य में इससे भी बेहतर करेंगे। उन्होंने सफलता हासिल करने वाले सभी प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
