Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

एबीवीपी तेघड़ा इकाई ने बनाई अगली रणनीति, शैक्षणिक सुधार के लिए करेंगे संघर्ष

बेगूसराय (तेघड़ा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तेघड़ा इकाई के नवगठित इकाई के सदस्यों के साथ रविवार को एक निजी कोचिंग संस्थान में आगामी कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार उपस्थित रहे। मौके पर अजीत चौधरी और नगर अध्यक्ष प्रिंस प्रभाकर ने बताया कि आज तेघड़ा में अगर डिग्री कॉलेज का सपना सर्वप्रथम किसी ने देखा था वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देखा था और आज वह सपना पूरा होने जा रहा है। अभी डिग्री कॉलेज का निर्माण चल रहा है और निर्माण पर भी हम नजर बनाए हुए हैं। उसमें होने वाली अराजकता के खिलाफ भी हमारा आंदोलन चलता रहेगा। हमारा लक्ष्य है कि जल्द-से-जल्द डिग्री कॉलेज बनकर तैयार हो और उसमें पढ़ाई बहाल हो। अभी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान चल रहा है और हमने निर्धारित लक्ष्य को लगभग प्राप्त कर लिया है। और भी नए कार्यकर्ता हमारे संगठन से जुड़ें, इसको लेकर आगे भी निर्धारित तिथि तक सदस्यता अभियान तेघड़ा में चलाया जाएगा। जिसमें शिक्षक सदस्यता अभियान एवं अधिकतम सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जिसे अपना रजिस्ट्रेशन नंबर है और हम केवल और केवल छात्र हित और राष्ट्रहित की बात करते हैं और इसी बात पर भी आगे चलते रहेंगे। सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन को तेघड़ा में एक नए आयाम पर ले जाने की बात पर सहमति जताई।

स्कूल की समस्याओं को एकत्रित कर डीईओ को कराएंगे अवगत

मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार और नगर मंत्री शशि कुमार ने बताया के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आगामी कार्यक्रम के रूप में सबसे बड़ा कार्यक्रम तेघड़ा के सभी मध्य विद्यालय, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सही रूप से पढ़ाई हो, इसको लेकर हम हर स्कूल तक पहुंचेंगे और स्कूल की समस्याओं को एकत्रित करेंगे और जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इन सभी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। इन सभी समस्याओं का निदान करवाया जाएगा।

छात्राओं को सुरक्षा महिया मुहैया कराने की मांग करेंगे

मौके पर उपस्थित नगर उपाध्यक्ष रजनीश कुमार एवं नगर सह मंत्री अंकित कुमार ने बताया कि तेघड़ा में चल रहे कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले छात्राओं के साथ छेड़खानी की समस्या सामने आ रही है, छात्राएं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। इसकी जिम्मेदारी तेघड़ा के प्रशासन को लेनी चाहिए और इस पर निश्चित रूप से आवश्यक कदम उठाना चाहिए। इसको लेकर तेघड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी को लिखित आवेदन देंगे और छात्राओं को सुरक्षा मुहैया करने की मांग करेंगे। अगर हमारी मांगों को नहीं पूरी नहीं की गई, तो हम आंदोलन करेंगे।

मौके पर ये लोग थे मौजूद

मौके पर प्रिंस कुमार, हर्ष राज, आयुष अमन, सुबोध कुमार, रोहित कुमार, सुमित कुमार, सौरभ कुमार, शिव शंकर, मुकुंद, अंशु , हर्ष, अंकित, सूरज, आयुष राज, मनीष, सत्यम,आशुतोष, नैना, लक्ष्मी उपस्थित थे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!