राजकीय कृत मध्य विद्यालय चांदपुरा में खेल मेला का आयोजन
बेगूसराय। 29 अगस्त को पूरा देश हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जयंती को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाता है। खेल दिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट छलांग के प्रायोजक दानी स्पोर्ट्स फाउंडेशन, टेक्निकल पार्टनर पिरामल फाउंडेशन और आयोजक माया कौशल्या फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से बेगूसराय प्रखंड अंतर्गत राजकीय कृत मध्य विद्यालय चांदपुरा में खेल मेला का आयोजन किया।सर्वप्रथम विद्यालय परिसर को खेल के आयोजन हेतु बच्चों के द्वारा सजाया गया और रंगोली भी बनाया गया।उसके बाद विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार,माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार,विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर खेल मेला का विधिवत उद्घाटन किया गया। बच्चों ने पिठ्ठो फुटबॉल, कलेक्ट योर ट्रेजर्स, डॉग एंड बॉल, मछली और जाल, चेयर मूविंग, कबड्डी, बैलून ब्लोइंग, डक रेस खेल को खेलने का काम किया।
खेल के माध्यम से अपनी राष्ट्रीय पहचान बना रहे बच्चे
बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजीव कुमार ने खेल के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चे खेल के माध्यम से भी अपनी राष्ट्रीय पहचान बना रहे हैं।इसलिए पढ़ाई के साथ साथ खेल भी बहुत जरूरी है। वहीं माया कौशल्या फाउंडेशन के सचिव रौशन कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के साथ साथ रोजगार का भी अवसर प्रदान करता है। वर्तमान में सरकार ने खेल को बढ़ावा देने के लिए मेडल लाओ नौकरी पाओ कार्यक्रम लाई है जिसके माध्यम से बेगूसराय जिला से दर्जनों बच्चे खेल कोटा से सरकारी नौकरी पाकर अपनी नई पहचान बना रहे हैं इसलिए आप सारे बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ अपने-अपने रुचि के अनुसार खेल खेलने का काम करें और अपने परिवार व समाज का नाम खेल के माध्यम से रोशन करने का काम करें। प्रोजेक्ट छलांग के प्रोग्राम मैनेजर मृत्युंजय, फिल्ड कार्डिनेटर मो० अमीन उद्दीन व कमल कुमारी ने विद्यालय परिवार को खेल मेला में बेहतर सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
मौके पर विद्यालय के शिक्षक सिंटू कुमार, कुमार अपूर्व, सीमा कुमारी, जमूना शर्मा, पिंकी शर्मा, संतोष कुमार, संजू कुमारी, सोनम कुमारी, शमा प्रवीण, अरविन्द चौधरी, राजेश कुमार, संजय कुमार सिंह, अशोक कुमार, मनीषा कुमारी,ममता कुमारी, नेहा कुमारी अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद रहे।
