पटना/बेगूसराय। बेगूसराय के जयनगर अमरपुर गंगा घाट पर सोमवार की सुबह स्नान करने के दौरान एक अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान गढ़हरा वार्ड 14 निवासी ब्रजेन्द्र कुमार राय के 55 वर्षीय पुत्र श्रवण कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों के सूचना पर चकिया ओपी प्रभारी नीरज कुमार चौधरी दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को गोताखोर की मदद से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम रक्षा दल के सदस्य राजू कुमार स्थानीय गोताखोर को बुलाया था। लोगों ने बताया कि वह रोज गंगा स्नान करने आते थे। अन्य दिनों की भांति श्रवण कुमार गंगा स्नान करने आए और गहरे पानी में चले गए जिससे डूब गए। श्रवण कुमार गैस एजेंसी में काम करते थे। श्रवण कुमार को दो लड़का अंकित व गोलू है। गंगा नदी में डूबने से हुई मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं दूसरार ओर सिमरिया धाम गंगा तट पर स्नान करने के दौरान मंझौल निवासी पं. चुनचुन झा डूब गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना एसडीआरएफ की टीम को दी लेकिन टीम ने उन्हें यह कहकर भगा दिया कि खबर झूठी है। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों ने चुनचुन झा को डूबते देखा और शोर भी मचाया था। इस मामले में शव की खोजबीन की मांग सिमरिया धाम के मीडिया प्रभारी नीलमणि ने भी की है।
बख्तियारपुर में गंगा स्नान के दौरान 6 युवक नदी में डूबे, 4 लापता, 2 बाल-बाल बचे
मिली जानकारी के अनुसार, बख्तियारपुर में नदी में नहाने के दौरान सोमवार को 6 युवक गहरे पानी में डूब गए। इनमें दो युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया जबकि 4 युवक पानी में लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। पानी में डूबकर लापता हुए युवकों की खोज जारी है। यह घटना बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के टीका बीघा की बताई जा रही है। फिलहाल, घटना की सुचना नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है।
