Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

राजद नेताओं के कंधे पर अब नहीं दिखेगा हरा गमछा, तेजस्वी की आभार यात्रा के लिए गाइडलाइन जारी

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कार्यकर्ता अब कंधे पर हरा गमछा रखे नजर नहीं आएंगे। कार्यक्रमों में उन्हें हरी टोपी और पार्टी सिम्बल वाला बैज पहनकर आना होगा।
  • आभार यात्रा में तेजस्वी से मिलने वाले कार्यकर्ता हरी टोपी और बैज लगाकर आएंगे
  • यात्रा का पहला चरण 10 से 17 सितंबर तक चलेगा
  • जिन कार्यकर्ताओं को बुलाया जाएगा तेजस्वी उसी से मीटिंग में बात करेंगे
  • अन्य कार्यकर्ताओं से सर्किट हाउस में बारी-बारी बात करेंगे

पटना | तेजस्वी यादव की ‘आभार यात्रा’ से पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। साथ ही यात्रा के दौरान नियमों का पालन करने के लिए गाइडलाइन जारी किया है। नए निर्देश के तहत कार्यकर्ता अब कंधे पर हरा गमछा रखे नजर नहीं आएंगे। इन्हें हरी टोपी और पार्टी निशान वाला बैज पहनने को कहा गया है।

पार्टी अब एमवाई समीकरण वाली छवि से बाहर आना चाहती है
राजद कार्यकर्ताओं के लिए हरा गमछा ही उनकी पहचान थी। हरे रंग से पार्टी मुस्लिम और यादव (एमवाई) समीकरण को साधती थी, लेकिन पार्टी अब इस छवि से बाहर आना चाहती है। पार्टी ने आधिकारिक तौर पर हरा गमछा न पहनने के पीछे कोई कारण नहीं बताया है। देखना होगा कि तेजस्वी यादव की यह नई रणनीति 2025 के विधानसभा चुनाव में सत्ता पाने के लिए जीत की गारंटी वाला रंग होगा या नहीं।

कहा था- राजद माय ही नहीं बाप की भी पार्टी
इसी साल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मुजफ्फरपुर के कुढ़नी की जनसभा में तेजस्वी ने कहा था राजद अब माय (MY) ही नहीं बाप (BAAP) की भी पार्टी हैबाप (BAAP) के B का मतलब – बहुजन, A का मतलब – अगड़ा, A का मतलब – आधी आबादी और P का मतलब -पुअर या गरीब की पार्टी है। तेजस्वी ने कहा कि हमलोग A टू Z वाले लोग हैं।

‘आभार यात्रा’ के दौरान कार्यकर्ता यह याद रखें

  • तेजस्वी यादव 10-17 सितंबर तक पहले चरण की यात्रा करेंगे।
  • समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर जिला मुख्यालय में ठहरेंगे
  • तेजस्वी जिस जिले में रुकेंगे वहां दूसरे जिले के लोग न आएं।
  • विस चुनाव को लेकर पंचायत से प्रखंड तक के नेताओं से बात करेंगे।
  • बैठक में शामिल होने वाले लोगों की सूची 2 दिन पहले जमा करनी होगी।
  • जिन्हें बुलाया गया है, मीटिंग में तेजस्वी यादव उनसे ही बात करेंगे।
  • बैठकों में कोई भाषण नहीं करेगा, कोई भी संगठन की मजबूती पर ही अपनी बात रखेगा।
newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

  • HUF Registration Services In India
  • Digital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!