बेगूसराय। जिले के आशीर्वाद आईटीआई एवं बेगूसराय आईटीआई में गुरुवार को शिक्षक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने निदेशक अमित रौशन, वरिष्ठ अनुदेशक अजय कुमार, राजपति कुमार, निरंजन कुमार, नातिक एकवाल, रौशन कुमार गौतम के साथ केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। संस्थान के निदेशक अमित रौशन ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से हमें सीख लेने की जरूरत है। गुरू के बिना ज्ञान संभव नहीं है। आज के डिजिटल युग में भी गुरू का महत्व बहुत अधिक बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि जीवन में जो भी आपको ज्ञान का मार्ग दिखाता है, उसे गुरू मानकर उसका सत्कार व सम्मान करना चाहिए। मौके पर शैक्षणिक सत्र 2023-25 के छात्र उपस्थित थे। छात्रों में विष्णु, मंटुन, मिट्ठी, चंचल, राहुल, गौरव, सोनू, रजनीश, पियूष, निक्कू कुमार, प्रभाकर कुमार, अंकित कुमार, दिनकर कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद थे।
