समस्तीपुर (मुसरीघरारी) | गंगा समग्र के गंगा भाग उत्तर बिहार प्रांत की बैठक मुसरीघरारी में हुई। बैठक की अध्यक्षता उत्तर बिहार प्रांत संयोजक गोपाल कृष्ण ने की जबकि मंच संचालन समस्तीपुर के जिला संयोजक समस्तीपुर अरुण कुमार सिंह ने किया।
गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि समाज व प्रकृति के नियम के विरुद्ध लोगों को जाने से रोकने को लेकर जागरूकता पैदा करना ही गंगा समग्र का मुख्य काम है। नदियां सिमट रही हैं। गांवों में तालाब-कुंओं की स्थिति मृतप्राय है, जो चिंता का विषय है। जीवन को बचाने के लिए गंगा को अविरल व निर्मल बनाना होगा। इसके लिए समाज को आगे आने की जरूरत है।
एमएलसी सर्वेश कुमार ने गंगा समग्र के 15 आयामों पर चर्चा की
राष्ट्रीय संपर्क प्रमुख सह विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने गंगा समग्र के 15 आयामों की चर्चा करते हुए जल व पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। उन्होंने सभी आयामों के लिए अलग-अलग कमेटी के गठन पर जोर दिया। उन्होंने जिले बार कार्य योजना व प्रगति के संदर्भ जानकारी ली। उन्होंने गंगा समग्र के कार्यकर्ताओं से प्रयागराज में लगने वाले कुंभ में स्वयंसेवक के रूप में भाग लेने की अपील की।
बैठक को जिला संघचालक रामलगन सिंह, गंगा भाग के संयोजक रंधीर, प्रांत सह संयोजक अवेधश कुमार, कृष्ण मोहन झा, दीपक कुमार, नंदकिशोर कापर, उषा रानी, गूंजा कुमारी, संगीता कुमारी आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा व वैशाली के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
