बेगूसराय | नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित तिरुपति होटल में सोमवार को छापेमारी कर पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस दौरान पुलिस ने होटल के अलग-अलग कमरों से 12 युवक और 13 युवतियों को पकड़ा है। पकड़े गए युवक-युवतियों को नगर थाना लाया गया और इनसे पूछताछ चल रही है। सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि होटल में अवैध धंधा चल रहा है। इसी आधार पर महिला थाना और नगर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। उन्होंने कहा कि कोई भी युवक या युवती संदिग्ध हालत में नहीं मिले और न ही होटल से कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद हुई है।
मीडिया को देखते ही युवकों ने हेलमेट लगाया
जानकारी के अनुसार, होटल में छापेमारी करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान मीडिया के लोगों को देखते ही पकड़े गए युवकों में से कुछ ने हेलमेट लगा चेहरा छिपाने की कोशिश की तो कुछ ने रूमाल से चेहरा ढंक लिया। होटल में छापेमारी की जानकारी मिलने के बाद होटल कारोबारियों में दिनभर हड़कंप की स्थिति रही। पुलिस ने होटल संचालक से पूछताछ की है कि इतनी बड़ी संख्या में युवक-युवतियां यहां क्या कर रहे थे। पुलिस ने होटल संचालक से इनके आधार कार्ड या पहचान के दस्तावेज भी मांगे हैं।
