एजेंसी | सीपीआइ (एम) के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम येचुरी की हालत गंभीर है। दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आइसीयू में उनका इलाज जारी है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम उनकी हालत पर नजर रखे है।
पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि येचुरी की हालत इस समय गंभीर है। इससे पहले 19 अगस्त को उनकी तबीयत बिगड़ी थी। निमोनिया की शिकायत होने पर उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। अब एक बार फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई है। बताते चलें कि येचुरी ने हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी कराया था।
