बेगूसराय | तेघड़ा प्रखंड के चार शिक्षक पिछले कई महीनों से इस बात से चिंतित हैं कि उन्हें वेतन मिलेगा भी या नहीं। क्योंकि तेघड़ा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम उदय महतो ने नियम के विरुद्ध जाकर इनकाे प्रतिनियुक्त कर रखा है। शिक्षा विभाग का कंट्रोल रूम इन शिक्षकों को मैसेज भेज रहा है कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आपकी हाजिरी नहीं बन रही है। अगर पोर्टल के माध्यम से आपकी उपस्थिति नहीं बनती है तो अक्टूबर से वेतन रोक दिया जाएगा। शिक्षक कह रहे हैं कि वे नियमित रूप से एप पर मार्क ऑन ड्यूटी कर रहे हैं। पटना कंट्रोल रूम इन शिक्षकों से पूछ रहा है कि जब प्रतिनियुक्ति नहीं होनी है तो आपलोगों प्रतिनियुक्त कैसे हुए।
शिक्षक अवधेश कुमार, विजय कुमार, देवेंद्र कुमार अम्बष्ट और वकील पासवान ने तेघड़ा बीईओ को इस संबंध में पत्र लिखकर मार्गदर्शन देने को कहा है, लेकिन बीईओ कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं।
डीईओ ने प्रतिनियुक्ति रद्द की थी, लेकिन बीईओ नहीं माने
शिक्षकों ने पत्र में बताया है कि बीईओ ने 4 दिसंबर 2023 को प्रतिनियुक्त किया था, जिसे जिला शिक्षा पदािधकारी राजदेव राम ने रद्द कर दिया था। इस पर बीईओ ने डीईओ के पत्र को भी रद्द करते हुए प्रतिनियुक्ति को जारी रखा था। शिक्षकों ने प्रतिनियुक्ति के संबंध में 2 जुलाई 24 और 2 सितंबर 24 को भी बीईओ पत्र लिखा, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं निकाला गया है।
बीआरसी ने पत्र रिसीव नहीं किया
शिक्षकों ने बताया कि पत्र लेकर जब बीआरसी तेघड़ा गए तो पत्र रिसीव नहीं किया गया। इस पर इसकी कॉपी बीईओ को वाट्स पर भेजा गया। वाट्सएप पर मैसेज रिसीव होने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा। वहीं शिक्षा विभाग के एसीएस का कहना है कि शिक्षकों काे प्रतिनियुक्त नहीं करना है और सभी शिक्षकों को अपने मूल स्कूल से ही ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन हाजिरी बनानी है।
