बेगूसराय | शातिरों ने सोमवार को सिंचाई विभाग से सेवानिवृत्त जेई महेन्द्र महतो को करीब 30 हजार रुपए का चूना लगाया। शातिरों ने एटीएम बूथ के अंदर ही उनका डेबिट कार्ड उस समय बदल लिया जब वे रुपए गिन रहे थे। घटना नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक समीप घटी। इस संबंध में पीड़ित महेन्द्र महतो ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थाने में दी गई शिकायत में शिक्षक पुत्र नितेश रंजन ने बताया कि पिता महेन्द्र महतो सोमवार शाम करीब 4 बजे गांधी चौक स्थित SBI ATM बूथ से रुपए निकालने गए थे। उन्होंने करीब 9500 रुपए निकाले और वहीं गिनने लगे। इसी दौरान उनके पीछे खड़े शातिर ने उनका DEBIT कार्ड बदल लिया। शातिर ने इस डेबिट कार्ड से 5-5 हजार रुपए 6 बार (कुल 30 हजार रुपए) निकाले।
घर पहुंचे तो मोबाइल पर मैसेज देख चौंक गए
जानकारी के अनुसार, महेन्द्र महतो 9500 रुपए निकाल कर जब घर पहुंचे तो मोबाइल पर 5000 रुपए निकालने का मैसेज देखकर चौंक गए। कुछ ही मिनट में एक बार और 5000 रुपए निकालने का मैसेज आया। जब तक उन्होंने डेबिट कार्ड को ब्लाॅक कराया, शातिर 30 हजार रुपए निकाल चुके थे। शातिरों ने ये रुपए डॉक्टर संगीता सिन्हा के क्लीनिक के पास स्थित SBI ATM बूथ से निकाले। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस गांधी चौक और डॉक्टर संगीता सिन्हा क्लीनिक के पास स्थित एटीमए बूथ में लगे सीसीटीवी को खंगालने में जुटी है।
रुपए निकालने ATM बूथ जाएं तो ये सावधानी जरूर बरतें
1. जहां रुपए निकालने के लिए सिंगल ATM हो वहां खुद के सिवा दूसरे को बूथ के अंदर नहीं आने दें।
2. कोई अंदर आने की कोशिश करे तो उसे साफ मना कर दें और दरवाजे के बाहर खड़ा रहने को कहें।
3. अगर काेई शख्स जबरन घुसना चाहे तो पहले उसे ही रुपए निकालने दें या फिर पुलिस को कॉल करें।
4. रुपए संभालने के बाद पहले डेबिट कार्ड को मशीन से निकाल लें फिर रुपयों की गिनती करें।
5. कोशिश करें कि रुपए ऐसे एटीएम बूथ से निकालें जो भीड़भाड़ वाले इलाके में हो।
