बेगूसराय(बरौनी)।11 दिवसीय दिनकर जयंती समारोह के तीसरे दिन सोमवार को मिडल स्कूल बारो में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की 116वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। राष्ट्रकवि दिनकर स्मृति विकास समिति सिमरिया के तत्वावधान में आयोजित जयंती कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुक्तेश्वर प्रसाद वर्मा एवं संचालन पत्रकार प्रवीण प्रियदर्शी ने किया। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर एवं दिनकर के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने दिनकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
साहित्य के पैगंबर हैं राष्ट्रकवि दिनकर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि लोकगायक साहित्यकार डॉ सच्चिदानंद पाठक ने कहा कि दिनकर राष्ट्रकवि नहीं विश्वकवि हैं। राष्ट्रकवि दिनकर साहित्य के पैगम्बर हैं। उन्होंने कहा कि जो कविता में जीवन को समतल बनाने का काम आजीवन किया उनके विद्यालय के समतलीकरण की मांग बहुत ही दुखद है। सरकार को इस ओर स्वयं ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिनकर युग के चारण कवि हैं।दिनकर यथार्थवादी, लक्षणावादी व व्यंजनावादी कवि थे। दिनकर में अभाव में प्रभाव पैदा करने का गुण था।
बेगूसराय के सभी प्रखडों के एक-एक विद्यालय में दिनकर जयंती समारोह किया जाए : रजनीीश कुमार
पूर्व विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि इस विद्यालय ने रामधारी को रामधारी सिंह दिनकर बनाया। नेता अपने भाषण को दमदार बनाने के लिए दिनकर की पंक्तियों का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने समिति को सलाह देते हुए कहा कि बेगूसराय के सभी प्रखडों के एक-एक विद्यालय में दिनकर जयंती समारोह किया जाए एवं उनमें बेहतर करने वाले बच्चों को दिनकर मंच से सम्मानित करें। बारो मिड्ल स्कूल को प्लस टू स्कूल बनाने के प्रयास में मैं आज से जुड़ गया हूं। हमारा प्रयास होगा कि यह विद्यालय एक मॉडल विद्यालय के रूप में विकसित हो।
दिनकर ने सत्ता के करीब रहकर चारण युग को समाप्त कर दिया : आनंद शंकर
साहित्यकार आनंद शंकर ने कहा कि साहित्य का दर्शन ही मानव का दर्शन है। दिनकर ने सत्ता के करीब रहकर चारण युग को समाप्त कर दिया। दिनकर युग द्रष्टा कवि थे। साहित्यकार पारस कुमार ने दिनकर पर आधारित एक कविता का पाठ किया।
इन अतिथियों ने किया कार्यक्रम को संबोधित
कार्यक्रम में उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, समिति के कोषाध्यक्ष रामनाथ सिंह, दिनकर पुस्तकालय के अध्यक्ष विश्वंभर सिंह, मुरारी कुमार, पत्रकार रंजीत कुमार, रामानंद कुमार, ए.के. मनीष, प्रमोद सिंह आदि मौजूद थे। कार्यक्रम से पूर्व स्वागत भाषण विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय कुमार एवं स्वागत गान विद्यालय की छात्रा अंजलि, साक्षी, आयुषी, नंदनी, चांदनी एवं रजनी कुमारी ने प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, सचिव प्रदीप कुमार, राजेन्द्र राय, बबलू दिव्यांशु, कृष्णनंदन सिंह पिंकू, जितेन्द्र झा, अमरदीप कुमार सुमन, थे।
इन बच्चों ने लिया कार्यक्रम में हिस्सा
कार्यक्रम में हिमांशु कुमार, अंजली कुमारी, अभय कुमार, निहारिका कुमारी, युनुस आजाद, दरख्शा अंजुम, दीक्षा कुमार, फरहान अली समेत कई छा़त्र-छात्राओं ने दिनकर की कविताओं का पाठ किया। आज दिनकर प्लस टू स्कूल सिमरिया में दिनकर जयंती समारोह मनाया जाएगा।
