पटना | पश्चिमी चंपारण के चौतरवा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। उसने केवल इतना कहा था कि चिकन में नमक ज्यादा है। इसी बात पर गुस्साई पत्नी ने रॉड और बांस से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी पत्नी शहनाज बेगम और नाबालिग साली को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ चल रही है। मृतक की पहचान शमशेर आलम उर्फ लल्लू (35) के रूप में हुई।
गुजरात से कमाकर एक दिन पहले ही घर लौटा था शमशेर
शमशेर आलम कल शाम गुजरात से कमाकर घर लौटा था। उसने पत्नी से चिकन बनाने को कहा। शमशेर जब रात को खाने बैठा तो कहा कि चिकन में नमक ज्यादा है। इसी बात पर पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और फिर मारपीट होने लगी। इसी दौरान पत्नी ने रॉड और डंडे से वार कर शमशेर की हत्या कर दी। ग्रामीणों ने सुबह में उसका शव घर के बाहर देखा। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बथवरिया थानाध्यक्ष कामेश कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।
घटना की जांच में जुटी चौतरवा थाना की पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही थाना के एसआइ प्रमोद कुमार, विनय कृष्ण, वाल्मीकि प्रसाद, ज्योति कुमारी मौर्य, विभा कुमारी आदि पुलिस बल और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
