Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Haryana Election 2024 : मत जीतने के लिए लोगों का मन जीतना जरूरी: पीएम मोदी

नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत हरियाणा के कार्यकर्ताओं से ‘ऑडियो ब्रिज’ तकनीक से रूबरू हुए। कहा हरियाणा से विशेष नाता रहा है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले कार्यकर्ताओं में भरा जोश
  • कहा- चुनाव जीतने का अर्थ पोलिंग बूथ जीतना
  • खुद को हरियाणा से काम करके निकलने वाला कार्यकर्ता बताया

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत हरियाणा के पार्टी कार्यकर्ताओं से ‘ऑडियो ब्रिज’ तकनीक से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि हरियाणा से उनका विशेष नाता रहा है। विधानसभा चुनाव के लिए हरियाणा के कार्यकर्ता दिन-रात जुटे हैं। चुनाव जीतने का अर्थ है पोलिंग बूथ जीतना। जो बूथ जीतता है वही चुनाव जीतता है। हरियाणा का प्रत्येक पोलिंग बूथ भारतीय जनता पार्टी की मजबूत चौकी है और भाजपा का हर कार्यकर्ता किसी भी बूथ में अपना झंडा झुकने नहीं देता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नई और पुरानी पीढ़ी के कार्यकर्ताओं की कर्मठता हमेशा उन्हें प्रेरणा देती रही है।

10 वर्षों से जनता के मुद्दों से दूर गुटबाजी में व्यस्त थी कांग्रेस
कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आधार सिर्फ झूठ बोलने पर टिका है। कांग्रेस के लाउडस्पीकर जो पहले बड़े-बड़े दावे कर रहे थे, उनका करंट भी पूरी तरह से कमजोर हो चुका है। पिछले 10 वर्षों में कांग्रेस विपक्ष के रूप में भी कमजोर रही है। कांग्रेस का अधिकतर समय गुटबाजी में और एक-दूसरे का हिसाब चुकता करने में बीता है। कांग्रेस पिछले 10 वर्षों में जनता के मुद्दों से दूर रही है।

इस बार भी हरियाणा में भाजपा की सरकार बनानी है
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा की जनता बहुत जागरूक है, वे जानते हैं कि हरियाणा के विकास को बिना किसी रोक-टोक के तेज गति से आगे बढ़ाना है और दिल्ली में जिसकी सरकार हो उसी की सरकार को हरियाणा में भी लाना पड़ेगा। इस बार भी हरियाणा दिल्ली की भाजपा सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर हरियाणा को हिंदुस्तान का नंबर एक राज्य बनाने के लिए कृतसंकल्पित है।

बिना भ्रष्टाचार और बिना खर्ची-पर्ची वाली सरकार से जनता खुश
प्रधानमंत्री ने कहा कि हरियाणा के नागरिकों का उत्साह और उमंग देखकर हैरान हूं। हरियाणा की धरती पर काम करके निकला हुआ कार्यकर्ता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को फिर से एक बार सेवा करने का अवसर देने का निर्णय कर लिया है। हरियाणा की जनता 10 साल में बिना भ्रष्टाचार और बिना खर्ची-पर्ची की सरकार से खुश है।

कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया
प्रधानमंत्री ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक घर में अपनी सरकार की उपलब्धियों और संकल्पों को बेहतर ढंग से समझाने का मार्गदर्शन दिया। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता का मन जीत लेना अधिक आवश्यक है, क्योंकि मन जीतने के बाद मत जीतना सरल हो जाता है।

newsvistabih
Author: newsvistabih

1 thought on “Haryana Election 2024 : मत जीतने के लिए लोगों का मन जीतना जरूरी: पीएम मोदी”

  1. अभी हाल में ही माननीय पीएम साहेब अमेरिका के टूअर पर थे.वहॉं उन्हेंने अमेरिकियों को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिकावासियों से उनका निजी रिश्ता रहा है.जब वे न पीएम थे,न सीएम थे,न एम‌एल‌ए थे,तब भी अमेरिका जाया करते थे और वहॉं के २२ स्टेट्स का भ्रमण किया था!
    केवल मणिपुर अंतरीक्ष में होने के कारण नहीं पहुॅंच सके.
    है न कमाल! आखिर विश्व गुरू और नॉन बायोलॉजिकल कोई यूं ही नहीं बन जाता!

    Reply

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!