जिला शिक्षा पदाधिकारी के भ्रष्टाचारी कार्यों के खिलाफ एबीवीपी ने जिला अधिकारी को लिखा पत्र
बेगूसराय। एक तरफ बिहार शिक्षा परियोजना के प्रशासी अधिकारी पत्र जारी कर विगत 14 वर्षों से बेगूसराय में गलत तरीके से पद पर बने हुए एडीपीसी रवि भूषण सहनी का स्थानांतरण बक्सर करते हैं एवं 7 दिनों के अंदर उन्हें वहां योगदान करने का आदेश देते हैं। साथ ही जिले में भ्रष्ट एडीपीसी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित कई शिक्षक एवं छात्र संगठन लगातार आंदोलनरत है किंतु जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे भ्रष्टाचारी कर्मी को कार्यालय आदेश की अवहेलना कर विभिन्न प्रकार का कार्य ले रहे हैं l फिलहाल एडीपीसी रवि भूषण सहनी को प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय में चल रहे परीक्षा की कॉपी जांच में ड्यूटी लगाई गई है। इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई तथा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इस पर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि एक तरफ हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं । जिला शिक्षा कार्यालय को भ्रष्ट अधिकारियों से मुक्त करने हेतु आंदोलनरत हैं वहीं दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों से मोह करते हुए उन्हें ड्यूटी लगा रहे हैं । इससे साफ है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी भी भ्रष्ट एडीपीसी के साथ शागिर्द हैं।
विद्यार्थी परिषद ऐसे किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगी। जब विभागीय आदेश के तहत एडीपीसी को 7 दिनों के अंदर यहां से विरमित होकर बक्सर में योगदान का आदेश जारी किया गया है तो किसके दबाव में जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे भ्रष्ट एडीपीसी को कार्य दे रहे हैं। यह जांच का विषय है। इसलिए हमने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग किया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं भ्रष्ट एडीपीसी के संबंधों की जांच की जाए कि भ्रष्टाचार के खेल में यह सभी लोग शामिल हैं।
