बेगूसराय। जिला वकील संघ भवन में सोमवार को डेमोक्रेटिक एडवोकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रभाकर प्रसाद वर्मा चतुर्थ विधिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता बृजनंदन राय तथा वरिष्ठ अधिवक्ता बृजनंदन प्रसाद साहू को प्रभाकर प्रसाद वर्मा विधिक सम्मान प्रदान किया गया।इस अवसर पर युवा व कर्मठ अधिवक्ता रामबचन राय को भी सम्मानित किया गया।
विदित हो कि यह सम्मान प्रत्येक वर्ष दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर प्रसाद वर्मा के स्मृति दिवस पर प्रदान किया जाता है। प्रत्येक वर्ष दो वरिष्ठ अधिवक्ता को यह सम्मान दिया जाता है। इस बार विशेष रूप से वरीय अधिवक्ता रामबचन राय को भी डेमोक्रेटिक एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा शॉल और कलम दे कर सम्मानित किया गया। वहीं हर वर्ष की तरह इस वर्ष वरिष्ठ अधिवक्ता बृजनंदन राय तथा बृजनंदन प्रसाद साहू को शॉल, कलम, मेमोरेंडम सह सर्टिफिकेट तथा पांच हजार रुपये राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता प्रभाकर प्रसाद वर्मा की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित की गई। यह सम्मान जिला वकील संघ के अध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह तथा जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजीत कुमार ने प्रदान किया गया। मंच संचालन जिला वकील संघ के महासचिव विजयकांत झा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिन्हा ने दिया।
सम्मान समारोह प्रतिवर्ष जारी रहेगा
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि प्रभाकर प्रसाद वर्मा एक जाने माने अपराधिक मामले के अधिवक्ता थे। कई अधिवक्ताओं ने कहा कि वे एक लॉ स्कूल थे। जिले के कई अधिवक्ता उनसे लीगल प्वांइट पर सलाह लेते थे। अध्यक्ष अधिवक्ता दीपक सिन्हा ने कहा कि यह स्मृति सह सम्मान समारोह प्रतिवर्ष जारी रहेगा।
मौके पर ये लोग थे मौजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता शाह इज्जुररहमान, लोक अभियोजक संतोष कमार सिन्हा, रामकृष्ण सिंह, गोपाल कुंवर, मंसूर आलम, दीपक सिन्हा, विनोद कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार झा, रामानुज ईश्वर, राजेंद्र महतो, जिला अधिवक्ता संघ के सचिव अजय कुमार, रामनंदन राय, राम प्रमोद सिंह, प्रियरंजना कुमारी, राधा कुमारी व कई अधिवक्तागण मौजूद थे।
