एजेंसी | बुधवार की सुबह पुणे के पास पिंपरी चिंचवाड़ में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में हेलीकॉप्टर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में कोहरा होने के कारण हादसा हुआ, लेकिन इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्रैश होते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हेलीकॉप्टर प्राइवेट था या सरकारी। हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ।
पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस ने बताया कि बुधवार सुबह 6:45 बजे पहाड़ी इलाके में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि हेलीकॉप्टर किसका था, क्योंकि घटनास्थल पर आग की लपटें उठ रही हैं। स्थानीय मीडिया के अनुसार, हेलीकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ क्लब के हेलीपैड से उड़ान भरी थी।
Maharashtra | Two people feared dead in a helicopter crash near Bavdhan in Pune district. Two ambulances and four fire tenders present at the spot.
(Pic Source: Pune Fire Department) https://t.co/3iuStSLkgL pic.twitter.com/mp09RSpP7m
— ANI (@ANI) October 2, 2024
पायलट की भी जान गई
हेलीकॉप्टर में तीन लोग सवार थे, जिनमें पायलट परमजीत सिंह, जीके पिल्लई और एक इंजीनियर प्रीतम भारद्वाज शामिल थे। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह हेलीकॉप्टर पुणे की हेरिटेज एविएशन का था।