Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Haryana Vidhan Sabha Chunav : हरियाणा में शाम 5 बजे तक 61 फीसदी मतदान, यमुनानगर और पलवल के मतदाता आगे

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होना है। यहां 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे।

चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। यहां 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। सत्ताधारी दल भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरी है तो कांग्रेस लंबे समय बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। आप, इनेलो-बसपा और जजपा-आसपा के उम्मीदवारों की भी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। शाम 5 बजे तक कबरी 61 फीसदी मतदान हुआ।

अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी। अगर पार्टी चाहेगी तो उनसे अगली मुलाकात सीएम आवास में होगी।

जिन्दल परिवार के मुखिया मदन जिन्दल, परमेश्वरी देवी जिन्दल, जनक जिन्दल, जयश्री जिन्दल और योगराज जिन्दल ने हिसार में वोट डाला।

2 करोड़ से अधिक मतदाता और 20 हजार बूथ
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया है। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली थी। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।

रोहतक के सांघी गांव में मतदान करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें बहुत प्यार मिल रहा है। प्रदेश में कमल खिल रहा है। लाडवा में भी कमल ही खिलेगा। हमने कांग्रेस की भाई-भतीजावाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है। कहा कि हुड्डा साहब सिर्फ एक खास वर्ग को देखते थे, सिर्फ एक खास क्षेत्र को देखते थे, लेकिन हमारी सरकार में हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर काम किया है। जितना काम हमने पिछले 10 सालों में किया है, उतना काम कांग्रेस की 7 पीढ़ियां भी नहीं कर पाएंगी।

बावल में EVM हुई खराब, बाधित रहा मतदान
बावल आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 183 पर खराब हुई ईवीएम खराब होने से काफी देर तक मतदान रुका रहा। उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद ईवीएम ठीक की गई।

हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी- ओपी चौटाला
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से अच्छे अंतर से जीतेंगे।

बजरंग पुनिया ने कांग्रेस सरकार लाने की अपील की
वोट डालने के बाद पहलवान सह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लेकर आएं।

फरीदाबाद में कांटे का मुकाबला
फरीदाबाद में शाम पांच बजे तक सिर्फ 51 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव में कम वोटिंग के कारण कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में हार और जीत का अंतर बहुत कम रहेगा
newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!