चंडीगढ़ | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। सभी 90 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहा है। यहां 2 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। सत्ताधारी दल भाजपा राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मैदान में उतरी है तो कांग्रेस लंबे समय बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है। आप, इनेलो-बसपा और जजपा-आसपा के उम्मीदवारों की भी किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। शाम 5 बजे तक कबरी 61 फीसदी मतदान हुआ।
अंबाला कैंट से भाजपा उम्मीदवार और हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस बार भी भाजपा की सरकार बनेगी। अगर पार्टी चाहेगी तो उनसे अगली मुलाकात सीएम आवास में होगी।

2 करोड़ से अधिक मतदाता और 20 हजार बूथ
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 20,629 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। कांग्रेस पार्टी ने पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने से चूकने वाली पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से उम्मीदवार बनाया है। 90 सीटों पर मतदान के लिए चुनाव आयोग ने जरूरी तैयारी पूरी कर ली थी। मतदान सुबह 7 बजे से जारी है।

सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर बोला हमला
हरियाणा के सीएम और लाडवा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमें बहुत प्यार मिल रहा है। प्रदेश में कमल खिल रहा है। लाडवा में भी कमल ही खिलेगा। हमने कांग्रेस की भाई-भतीजावाद और भेदभाव की राजनीति को खत्म कर दिया है। कहा कि हुड्डा साहब सिर्फ एक खास वर्ग को देखते थे, सिर्फ एक खास क्षेत्र को देखते थे, लेकिन हमारी सरकार में हमने सबका साथ, सबका विकास, सबको साथ लेकर काम किया है। जितना काम हमने पिछले 10 सालों में किया है, उतना काम कांग्रेस की 7 पीढ़ियां भी नहीं कर पाएंगी।
#WATCH | Kurukshetra: Haryana CM and BJP candidate from Ladwa assembly constituency Nayab Singh Saini says, “We are getting a lot of love, lotus is blooming in the entire state, lotus is blooming in Ladwa too. We have ended the Congress’ politics of nepotism and discrimination.… pic.twitter.com/m05V6SSEVg
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बावल में EVM हुई खराब, बाधित रहा मतदान
बावल आरक्षित विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 183 पर खराब हुई ईवीएम खराब होने से काफी देर तक मतदान रुका रहा। उच्च अधिकारियों को सूचना देने के बाद ईवीएम ठीक की गई।
हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी- ओपी चौटाला
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला ने सिरसा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनेलो सरकार बनाएगी और आदित्य चौटाला डबवाली निर्वाचन क्षेत्र से अच्छे अंतर से जीतेंगे।
#WATCH | Sirsa: Former Haryana CM and INLD chief Om Prakash Chautala says, “INLD will form govt in Haryana and Aditya Chautala (INLD candidate from Dabwali constituency) will win from here with a good margin.”#HaryanaAssemblyElections2024 pic.twitter.com/iLwIDh7c8y
— ANI (@ANI) October 5, 2024
बजरंग पुनिया ने कांग्रेस सरकार लाने की अपील की
वोट डालने के बाद पहलवान सह कांग्रेस नेता बजरंग पुनिया ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करता हूं कि वे अधिक से अधिक वोट करें और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार लेकर आएं।
#WATCH | Jhajjar, Haryana: After casting his vote, Congress leader and wrestler Bajrang Punia says, “I appeal to the people of Haryana to vote as much as possible. Today there is a lack of employment in Haryana. The government that was in power from 2005-2014, every section of… https://t.co/UjIjulb8b9 pic.twitter.com/Fs3C1AQNuV
— ANI (@ANI) October 5, 2024
फरीदाबाद में शाम पांच बजे तक सिर्फ 51 प्रतिशत वोटिंग हुई। चुनाव में कम वोटिंग के कारण कांग्रेस और बीजेपी की नींद उड़ गई है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चुनाव में हार और जीत का अंतर बहुत कम रहेगा
