पटना। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चिराग पासवान की सुरक्षा गृह मंत्रालय के तरफ से बढ़ाया गया है। अब उन्हें केंद्रीय मंत्री के दर्जे की सुरक्षा दी गई है। इसका मतलब यह है कि इससे पहले चिराग पासवान को जो जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी उसमें एसएसबी के जवान तैनात थे। अब उनकी जगह पर सीआरपीएफ के जवान तैनात होंगे। यह बदलाव आईबी के रिपोर्ट के आधार पर किए गए हैं।
सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे
जानकारी के अनुसार,चिराग पासवान को पहले एसएसबी के कमांडो सुरक्षा दे रहे थे। अब उन्हें सीआरपीएफ सुरक्षा देगी। इस जेड श्रेणी के तहत चिराग पासवान की सुरक्षा में कुल 33 सुरक्षागार्ड तैनात होंगे। इनके साथ ही 10 आर्ड स्टैटिक गार्ड इनके घर पर रहेंगे। जिसमें 6 राउंड द क्लॉक पीएसओ तीन शिफ्ट में आर्ड स्कॉर्ट के 12 कमांडो, वाचर्स शिफ्ट में 2 कमांडो और 3 ट्रेंड ड्राइवर राउंड द क्लॉक मौजूद रहेंगे। बता दें कि जेड कैटेगरी सुरक्षा आमतौर पर उच्च जोखिम वाले व्यक्तियों को दी जाती है। गृह मंत्रालय समय-समय पर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करता रहता है। उसके बाद भी इस तरह की सुरक्षा बहाल की जाती है। अब चिराग पासवान के लिए यह सुरक्षा व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इसके बाद अब उन्हें पहले से अधिक सुरक्षा दी जाएगी।
