- 30 नवंबर तक जिले के सभी अनुमंडलों में ABVP की इकाई का होगा गठन
- जीडी कॉलेज में बहुमंजिला वर्ग कक्ष निर्माण की स्वीकृति पर नगर विधायक का जताया आभार
बेगूसराय | अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) बेगूसराय दक्षिण के जिला समिति की बैठक बुधवार को जीडी कॉलेज के दिनकर सभागार में हुई। बैठक की शुरुआत परिषद गीत एवं वंदे मातरम उद्घोष से हुआ। संचालन जिला सहसंयोजक कमल कश्यप ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा, सभी स्थानों पर इकाई गठन, इकाई दर्शन, सोशल मीडिया कार्यशाला, जीडी कॉलेज में बहु मंजिला वर्ग कक्ष निर्माण की स्वीकृति पर धन्यवाद प्रस्ताव सहित जिले में व्याप्त शैक्षिक समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
पूरे जिले में 27 हजार सदस्य बनाए : अजीत चौधरी
प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद, बेगूसराय दक्षिण एवं उत्तर अलग-अलग होने के उपरांत भी इस बार परिषद में अधिकतम सदस्यता के लक्ष्य को पार कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। बेगूसराय दक्षिण से 20,000 एवं उत्तर से 7,000 छात्र-छात्राओं को सदस्य बनाकर परिषद ने प्रांत में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है। अब जिले के सभी स्थानों पर इकाई पुनर्गठन का कार्य होगा।
जीडी कॉलेज में वर्ग कक्ष निर्माण के लिए आंदोलनरत थी परिषद : पुरुषोत्तम
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लंबे समय से जीडी कॉलेज में वर्ग कक्ष निर्माण हेतु आंदोलनरत थी। संगठन ने इसे लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को कई बार ज्ञापन भी दिया। नगर विधायक कुंदन कुमार की ओर से विधानसभा में प्रश्न उठाए जाने के बाद सरकार ने बहुमंजिला वर्ग कक्ष निर्माण को स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए विद्यार्थी परिषद ने नगर विधायक को धन्यवाद दिया।
दीपावली और छठ पर सेवा कार्य करेगी परिषद : कमल कश्यप
जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं जिला सदस्यता अभियान प्रमुख दयानिधान गिरी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद इकाई दर्शन का कार्यक्रम चलाएगी, जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता इकाई की कार्य पद्धति से परिचित होंगे एवं कार्यकर्ताओं को उचित मार्गदर्शन देंगे। इसके साथ ही मिशन साहसी, दीपावली एवं छठ के अवसर पर सेवा कार्य भी वृहत स्तर पर किया जाएगा। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गोविंद कुमार, नगर मंत्री अजीत कुमार, बलिया नगर मंत्री संजीव झा ,डंडारी नगर मंत्री दिवेश कुमार, बीहट नगर उपाध्यक्ष पीयूष कुमार, जिला सोशल मीडिया संयोजक विकास कुमार आदि मौजूद थे।
