Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

TEACHER MURDER : समलैंगिक थे सुमित और मृतक बिट्‌टू, सुमित ने भतीजों के साथ मिलकर मारा; फिर 5 टुकड़े किए

बेगूसराय पुलिस ने कोचिंग संचालक बिट्टू की हत्या मामले में कोचिंग पार्टनर सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के बीच समलैंगिक संबंध में थे।
  • कोचिंग संचालक बिट्‌टू हत्याकांड में पुलिस का खुलासा
  • मुख्य आरोपी सुमित को किया गिरफ्तार
  • सुमित के दोनों आरोपी भतीजे अब भी फरार 

बेगूसराय | बेगूसराय पुलिस ने 21 अक्टूबर को हुए कोचिंग संचालक बिट्टू की हत्या मामले का गुरुवार को खुलासा किया। पुलिस ने हत्याकांड में संलिप्त मुख्य आरोपी कोचिंग पार्टनर सुमित कुमार उर्फ सुबीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सुमित के भाई के घर से घटना में प्रयुक्त लोहे का सरिया एवं लोहे का दाब, बिट्‌टू का मोबाइल, चप्पल एवं कपड़े भी बरामद किए हैं। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि मुख्य आरोपी सुमित ने अपने दो भतीजों के साथ मिलकर हत्या की। तीनों ने पहले बिट्‌टू को ईंट से मारा। फिर गला दबाया। शरीर के पांच टुकड़े किए। आरोपी सुमित ने हत्या की बात स्वीकार ली है। उसने अपने भतीजों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

वारदात वाले दिन भी दोनों साथ थे
सदर डीएसपी-2 भास्कर रंजन ने बताया कि वारदात वाले दिन भी दोनों साथ थे। इस दौरान उनके बीच संबंध भी बने, लेकिन सुमित के परिवार को इस रिश्ते की भनक लग गई। इसके बाद बिट्टू की हत्या हुई।

सेक्स बढ़ाने की दवा खाकर तीन बार संबंध बनाए
पुलिस के अनुसार, आरोपी सुमित ने पूछताछ में बताया कि 19 अक्टूबर को बिट्‌टू सेक्स बढ़ाने की दवा लेकर आया। हम दोनों ने तीन बार संबंध बनाए। मुझे ब्लीडिंग होने लगी। बिट्‌टू वहीं सो गया। मैं बाहर िनकला तो भतीजे राजीव और दीपक ने मुझे ऐसी हालत में देखा। पूछने पर कहा कि बिट्‌टू ने मेरे साथ संबंध बनाया है। इसके बाद प्लान बनाकर बड़े भाई की चिमनी के पास बने घर में बिट्‌टू को मारा और शव को 5 टुकड़ों में काटा।

बिट्‌टू के भाई धीरज ने पहले ही शक जताया था
धीरज ने 21 अक्टूबर को ही शक जताया था कि कोिचंग पार्टनर सुमित ने ही उसके बड़े भाई बिट्‌टू की हत्या की है। धीरज ने कहा था कि बिट्‌टू 19 अक्टूबर की सुबह कोचिंग गया था। इसके बाद सुबह 9 बजे वो अपने दोस्त के घर गया। यह सीसीटीवी में भी दिखा है। सुमित ने घर में ही बिट्टू की हत्या कर दी और लाश को घर में रखा। धीरज ने कहा कि भाई समलैंगिक था, इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है। कभी लगा ही नहीं कि दोनों के बीच ऐसे संबंध हो सकते हैं। हत्या करने का कोई और भी कारण हो सकता है।

जानिए, क्या हुआ था दो दिन पहले
कसहा वार्ड नंबर 14 निवासी बिट्‌टू 19 अक्टूबर से लापता था। सोमवार देर शाम एक तालाब में बोरा बंद शव मिला था। बोरे में केवल धड़ ही मिला। अगले दिन मंगलवार को पुलिस को तालाब से 2 किमी दूर उसका सिर, दोनों पैर और हाथ मिले।

खबर पढ़ें

TEACHER MURDER : बेगूसराय में शिक्षक की हत्या कर शव के 5 टुकड़े किए, धड़ को बोरे में बंद कर तालाब में फेंका; सिर, हाथ और पैर 2 किलोमीटर दूर मिले

newsvistabih
Author: newsvistabih

1 thought on “TEACHER MURDER : समलैंगिक थे सुमित और मृतक बिट्‌टू, सुमित ने भतीजों के साथ मिलकर मारा; फिर 5 टुकड़े किए”

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!