नई दिल्ली/एजेंसी | 1 नवंबर 2024 से रेलवे Reservation system, एलपीजी गैस के दाम, क्रेडिट कार्ड के नियम, बैंक हॉलिडे लिस्ट के नियमों आदि में बदलाव हो रहे हैं। ये बदलाव सीधा आपकी जेब पर असर डालेंगे। पहले बात करते हैं रेलवे की। भारतीय रेलवे ने 1 नवंबर 2024 से ट्रेन टिकटों की अग्रिम बुकिंग अवधि में बदलाव की घोषणा की है। अब अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) को 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दिया गया है। रेलवे मंत्रालय ने इस संबंध में कुछ दिन पहले ही घोषणा की थी।
SBI क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव
SBI के क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव होंगे। SBI ने 1 नवंबर से सभी असुरक्षित SBI क्रेडिट कार्ड पर वित्त शुल्क को बढ़ाकर 3.75% प्रति माह कर दिया है। हालांकि यह बदलाव SBI के “शौर्य” और “डिफेंस” कार्डों पर लागू नहीं होगा। ये कार्ड विशेष रूप से सैन्यकर्मियों के लिए बनाए गए हैं। वहीं, बिजली, पानी, एलपीजी गैस समेत अन्य यूटिलिटी सर्विसेज में 50,000 रुपये में ज्यादा पेमेंट करने पर एक फीसदी का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।
ICICI बैंक : सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे
ICICI बैंक ने भी नवंबर में अपने क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव की घोषणा की है। नए नियम 15 नवंबर 2024 से प्रभावी होंगे। बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े कुछ शुल्कों में बदलाव किया है। इनमें बीमा, किराने की खरीदारी, एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस और ईंधन अधिभार छूट शामिल हैं। अब, 1 लाख से अधिक खर्च करने पर ईंधन अधिभार की छूट नहीं मिलेगी। इसके अलावा सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी नहीं मिलेंगे। वहीं बैंक ने तीसरे पक्ष द्वारा किए गए शिक्षा भुगतानों पर भी 1% शुल्क लगाने का निर्णय लिया है।
Mutual Fund के नियमों में भी होगा बदलाव
एक नवंबर से Mutual Fund के नियमों में भी बदलाव दिखेंगे। SEBI ने इनसाइडर के नियमों को सख्त करने की एक कोशिश की है। बदलाव के मुताबिक एसेट मैनेजमेंट कंपनियां यानी AMCs के नॉमिनी या फिर उनके रिश्तेदारों को 15 लाख रुपए से ज्यादा के ट्रांजेक्शन की जानकारी देनी अनिवार्य है।

1 thought on “ALERT : 1 नवंबर से ये अहम बदलाव; एलपीजी, ट्रेन, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सेवाओं पर असर पड़ेगा”
Informative piece of news.