बेगूसराय। नारेपूर बछवाड़ा उच्च विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक बी.एस.एस. कॉलेजिएट स्कूल बेगूसराय के पूर्व शिक्षक , अनुशासनप्रिय, समाजसेवी एवं शिक्षक नेता कुशेश्वर सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को निधन हो गया। कुशेश्वर सिंह के निधन की खबर सुनते ही सीपीआई (एम) जिला कार्यालय का झंडा झुका दिया गया एवं राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह, जिला सचिव रत्नेश झा, जनवादी लेखक संघ के राज्य सचिव कुमार विनीताभ जिला सचिव मंडल सदस्य दयानिधि चौधरी सर्वोदय नगर उनके निवास स्थान पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
वामपंथी विचारधारा के लिए अपूर्णीय क्षति
कहा कि कामरेड कुशेश्वर सिंह 1969 में छात्र जीवन से ही सीपीएम के सदस्य हो गये थे। बाद में वो एसएफआई के जिला नेतृत्व में काम करने लगे फिर उच्च विद्यालय के शिक्षक के रूप में नियुक्त होने पर वो शिक्षक राजनीति में महती भूमिका निभाई। अपने समय में वो बेगूसराय की वामपंथी विचारधारा और उसकी राजनीति के मुखर आवाज थे। शोषण, दमन उत्पीडन, सरकार की जनविरोधी नीतियों, साम्राज्यवाद और सम्प्रदायवाद के खिलाफ पार्टी या संयुक्त वामपंथ अथवा जनतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष राजनीति ने जब भी प्रतिरोध कार्रवाई या आंदोलन छेड़ा कामरेड कुशेश्वर सिंह हमेशा बेगूसराय में अपनी भूमिका निर्भीकता पूर्वक निभाई। आज के कठिन परिस्थिति में उनका जाना बेगूसराय माकपा और वामपंथी विचारधारा की राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वैसे वो डायबिटीज, स्पाइनल कॉर्ड में खराबी, नस दबने जैसी कई बिमारी से लंबे समय से जुझ रहे थे लेकिन तात्कालिक रूप से उनकी मृत्यु निमोनिया के कारण हुई । इस शोकाकुल परिस्थितिजजुट नवंबर को सुबह 6 बजे उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहसारा ले जाया गया। शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर पार्टी जिला कार्यालय ब्रह्मदेव राय भवन परिसर में लाया गया जहां उन्हें पार्टी का झंडा ओढ़कर अंतिम सम्मान दिया गया।
इन लोगों ने दी श्रद्धांजलि
पार्टी जिला सचिव रत्नेश झा जिला सचिव मंडल सदस्य सुरेश यादव, दयानिधि चौधरी, सूर्य नारायण रजक, सुरेश प्रसाद सिंह, पूर्व प्राचार्य भाकपा के शिक्षक नेता अमरनाथ सिंह, बी एस एस आर नेता आर एस राय, पी के वर्मा, पार्टी शहर सचिव रामबहादुर सिंह, किसान नेता सुरेन्द्र साह, नौजवान सभा के जिला सचिव अजय कुमार यादव, रंजीत यादव, शिवनाथ कुमार, झून झून तांती, पवन कुमार, मनोज कुमार शर्मा, दिलीप साह, मंजेश कुमार सिंह आदि दर्जनों पार्टी सदस्यों ने कामरेड कुशेश्वर सिंह के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
