- सफ़ाई ठेकेदार की लापरवाही से बीहट में लगा गंदगी का अंबार-राकेश कुमार
बेगूसराय(बीहट)। ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने बीहट बाजार स्थित पोखर को साफ़ एवं स्वच्छ रखने के लिए दुकानदार एवं आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। एआईएसएफ सदस्यों ने हाथों में नारे लिखे तख्ती के साथ बीहट बाजार का भ्रमण किया।भ्रमण के दौरान वे लोग “अपने अंदर अब जोश भरो-बीहट पोखर को साफ़ करो”, जब अपने पोखर को बचा पाओगे -तभी समझदार कहलाओगे” आदि नारे लगा रहे थे। एआईएसएफ के अंचल सचिव रितेश कुमार पासवान के नेतृत्व में दर्जनों छात्र युवाओं ने बीहट बाजार के दुकानदारों एवं ग्रामीणों से पोखर को साफ़ एवं स्वच्छ बनाए रखने में अपनी भूमिका निभाने की अपील की।
पोखर एवं तालाबों का संरक्षण आमजनों का कर्तव्य
मौके पर एआईएसएफ के संयुक्त राज्य सचिव राकेश कुमार ने कहा पोखर एवं तालाबों का संरक्षण करना आमजनों का कर्तव्य है। बीहट पोखर को गंदा होने से बचाने के लिए आमलोगों को भी आगे आना होगा। उन्होंने कहा बीहट नगर परिषद में सफाई ठेकेदार हर महीने लाखों रूपये उगाही कर रहे हैं, इसके बावजूद नगर क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई ठेकेदार एवं जनप्रतिनिधि की सांठ-गांठ और उनकी लापरवाही से करीब पचास लाख रुपए प्रति महीना खर्च होने के बाद भी नगर में ना तो नियमित कचड़ा उठाव हो रहा है, ना ही कचरा प्रबंधन की कोई व्यवस्था की गई है।
सफ़ाई मद में पैसों का बंदरबांट बंद करे
अंचल सचिव रितेश कुमार एवं छात्र नेता सौरभ कुमार ने कहा हमारा प्रयास है कि छठ पूजा के बाद भी हमारा पोखर साफ़ रहे, नगर परिषद इसका सौंदर्यीकरण करे तथा सफ़ाई मद में पैसों का बंदरबांट बंद करे अन्यथा हमलोग आंदोलन की राह अपनाएंगे। पूर्व मुखिया रामाधार सिंह ने कहा सभी लोगों को पोखर तथा तालाब को नियमित साफ़ रखने के संकल्प के साथ छठ पूजा मानना चाहिए। इस मौके पर कुंदन कुमार, सुधांशु झा, आलोक, निशांत, शिवम सिंह, अमृत, राजा, जितेंद्र कुमार, गौतम समेत अन्य लोग मौजूद थे।
