Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Jharkhand Election Result Updates : रुझानों में झामुमो 43 सीटों पर आगे, BJP पिछड़ी

झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। शाम 5 बजे तक परीणाम आने की संभावना है। शुरुआती रुझानों में झामुमो 43 सीटों पर आगे चल रही है।
  • 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू
  • 24 मतदान केंद्रों पर चल रही काउंटिंग
  • सबसे पहले खुले पोस्टल बैलेट, फिर ईवीएम खुली
  • शाम 5 बजे तक परिणाम आने की संभावना

रांची | 81 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। इसके बाद ईवीएम खुलेगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि मतगणना के लिए 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हुई। शाम 5 बजे तक परीणाम आने की संभावना है। वहीं दूसरी ओर, शुरुआती रुझानों में झामुमो 43 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि भाजपा के प्रत्याशी 23 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

जीत का चौका लगा सकते हैं सीएम हेमंत सोरेन
सीएम हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में हैं। अगर वो यह चुनाव जीतते हैं तो लगाातार चौथी बार विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। हेमंत सोरेन ने 2009 में दुमका से जीत दर्ज की थी। 2014 में दो सीटों (दुमका और बरहेट) से चुनाव लड़ा था। दुमका में हारे थे जबकि बरहेट सीट से जीत हासिल की थी। 2019 में हेमंत सोरेन ने इन दाेनों सीटों पर जीत हासिल की। हेमंत के साथ दीपक बिरुआ, सीता सोरेन, नवीन जायसवाल और चमरा लिंडा भी इस बार जीत जाते हैं तो लगातार चौथी बार विधानसभा पहुंचेंगे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

HUF Registration Services In IndiaDigital marketing for news publishers

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!