बेगूसराय। अखिल भारतीय धोबी महासमाज बेगूसराय अंतर्गत तेघड़ा अनुमंडल के प्रबुद्ध पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक रविवार को बीहट नगर परिषद के वार्ड नंबर 32 स्थित बच्चू रजक के आवास पर संपन्न हुई। अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष शंभू रजक ने की। बैठक में मुख्य रूप से आगामी 2 मार्च 2025 को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में धोबी इंकलाब स्वाभिमान सम्मेलन को सफल बनाने के साथ 23 फरवरी 2025 को जिला में संत बाबा गाडगे जी का जयंती समारोह मनाने पर विचार किया गया। बैठक में अखिल भारतीय धोबी महासमाज के जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने पर्चा, रसीद व बैनर बनाने को लेकर विचार किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्चू रजक ने अपने संगठन के अधिकारी से आपसी भेदभाव भूलकर व्यापक जन जागरण चलाने की बात कही। बैठक में मुख्य रूप से राजीव रजक, गणेश रजक, बालेसर रजक समेत कई गणमान्य मौजूद थे।
