संभल | उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को भीड़ आक्रोशित हो गई। उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर पथराव किया। इसके बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने स्थानीय लोगों से पथराव बंद करने की अपील की। संभल एसपी कृष्ण कुमार ने कहा, ”संभल की शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वे किया जा रहा था। भीड़ में से कुछ लोगों ने 10-15 सेकंड तक पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. धारा 144 लागू कर दिया गया है। उधर, संभल में हुई हिंसा और आगजनी के बाद मुरादाबाद पुलिस अलर्ट मोड में है। ड्रोन कैमरा से निगरानी हो रही है।
पुलिस की गाड़ियों को फूंका: एसपी संभल
संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए हिंसक बवाल पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि दंगाई पूरी प्लानिंग के तहत पुलिस की गाड़ियों को निशाना बना रहे थे। खासतौर पर पुलिस की गाड़ियों को चुन-चुनकर फूंक डाला। जबकि आम लोगों की गाड़ियां सुरक्षित रहीं। एसपी ने बताया कि दंगाइयों के खिलाफ रासुका (NSA) लगाया जाएगा। उनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी।
#WATCH | Uttar Pradesh: An incident of stone pelting took place in Sambhal when a survey team reached Shahi Jama Masjid to conduct a survey of the mosque. Police used tear gas to control the situation.
Following a petition filed by senior advocate Vishnu Shanker Jain in the… pic.twitter.com/HWPRrVaN6P
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2024
#WATCH | Uttar Pradesh: Police appeal to locals in Sambhal to stop pelting stones when a survey team reached Shahi Jama Masjid there to conduct a survey of the mosque. pic.twitter.com/40uFxcD99Z
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 24, 2024
मौलाना शहाबुद्दीन बोले- कोर्ट में मजबूती से लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
संभल में हुए बवाल के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने मुसलमानों से अपील की है कि शांति को बनाए रखें। तोड़फोड़, पथराव न करें। संभल की जामा मस्जिद ऐतिहासिक है। जामा मस्जिद का मामला सर्वे को लेकर कोर्ट में लंबित है। इसे लेकर कानूनी लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी।
