रोहतास ने शेखपुरा को 6 विकेट से हराया
बेगूसराय। बेगूसराय ने टॉस जीत कर किशनगंज को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। पहले खेलते हुई किशनगंज ने 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 70 रन बनाए। किशनगंज की ओर से श्लोक ने सर्वाधिक 17 रन बनाए। बेगूसराय की ओर से नीतीश ने तीन ओवर में 10 रन देखकर तीन विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी बेगूसराय की टीम ने सात ओवर में ही 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। 30 गेंद में 47 रन का नवाद पारी खेलने के लिए कप्तान लेका को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मृत्युंजय कुमार वीरेश और ललन लालित्य ने दिया। इससे पहले मैच की शुरुआत में वरीय उप समाहर्ता राज कुमार सर ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया और जीत की शुभकामनाएं दी। इस शानदार क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए जिला प्रशासन बेगूसराय का धन्यवाद भी किया और सभी शारीरिक शिक्षकों की तारीफ की।
शेखपुरा ने 8 विकेट खोकर 15 ओवर में 86 रन बनाए
बताते चलें कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन बेगूसराय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय क्रिकेट बालक (अंडर -17) खेल प्रतियोगिता 2024 – 25 की मेजबानी बेगूसराय कर रहा है। टूर्नामेंट के चौथा दिन एक अन्य मैच में रोहतास की टीम ने भी एक तरफा मुकाबले में शेखपुरा को 6 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए शेखपुरा ने 8 विकेट खोकर 15 ओवर में 86 रन बनाए। अंकित ने 22 बॉल पर टीम के लिए 26 रन बनाए और वीरू और अजीत ने अपनी टीम रोहतास के लिए दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी रोहतास की टीम ने 11.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल किया। प्रिंस ने रोहतास टीम के लिए 27 गेंद में 26 रन और वीरू ने 15 गेंद में 23 रन बनाए। शेखपुरा की ओर से विशाल ने तीन विकेट चटकाए।
सीतामढ़ी के खिलाड़ी तात्यानंदन को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
तीसरे मैच में सीतामढ़ी एवं शिवहर के बीच खेला गया जिसमें शिवहर की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीतामढ़ी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 164 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें तटीय नंदन ने 70 रन 9 चौक एवं तीन छक्के की मदद से बनाया। शिवहर की ओर से इंद्रजीत ने तीन ओवर में 12 रन देते हुए एक विकेट लिया। 164 रनों के पीछा करते हुए सीतामढ़ी की टीम निर्धारित ओवरों में 118 रन का स्कोर खड़ा किया। इस प्रकार सीतामढ़ी की टीम 46 रनों से मैच विजयी हुई। सीतामढ़ी के खिलाड़ी तात्यानंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। चौथे मैच में बांका एवं अरबल के बीच खेला गया जिसमें बांका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों का स्कोर बनाया। अरबल की टीम ने साथ विकेट खोकर 57 रन बनाकर तीन विकेट से मैच को जीता। पांचवे मैच में बक्सर एवं कैमूर के बीच मैच खेला गया जिसमें बक्सर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 105 रनों का स्कोर खड़ा किया। कैमूर की टीम ने निर्धारित ओवरों में 106 रन दो विकेट के नुकसान पर बनाया। इस प्रकार कैमूर की टीम आठ विकेट से मैच में विजयी हुई।
इन लोगों ने टीम का उत्साह बढ़ाया
निर्णायक के रूप में सुनील कुमार सिंह ( पटना)और सुभीत कुमार सिंह (समस्तीपुर) ने अपनी भूमिका निभाई। दोनों ही निर्णायक बीसीए पैनल ए ग्रेड के निर्णायक हैं। उद्घोषक के रूप में शिक्षक गौरव कुमार पाठक ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश और मुरारी, दिलजीत, दानिश जैसे सीनियर खिलाड़ी ने बेगूसराय की टीम का उत्साह बढ़ाया। इस टूर्नामेंट के आयोजन में शारीरिक शिक्षक विश्वजीत कुमार, अरविंद कुमार, ब्रजेश, दीपक, चिरंजीवी, शशिकांत, शुभम , रितेश, मणिकांत आदि की भूमिका काफी सराहनीय रही है ।
