- रविवार को ही चिकित्सक और कंपाउंडर ने साथ बैठकर शराब का सेवन किया था
- तबियत बिगड़ने पर मंगलवार को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, बुधवार को मौत
- शराब सेवन करने से कंपाउंडर की आंखों की रोशनी चली गई थी
बेगूसराय | चेरिया बरियारपुर के मेहदा शाहपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक ग्रामीण चिकित्सक और कंपाउंडर की मौत हो गई। घटना रविवार को हुई। मृतकों की पहचान चुनचुन सिंह (ग्रामीण चिकित्सक) और हरे राम तांती (कंपाउंडर) के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। हालांकि परिजन शराब पीने की बात से इंकार रहे हैं। वहीं एसपी मनीष ने बताया कि पुलिस एवं एक्साइज विभाग की टीम नियमानुसार कार्रवाई कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बताया गया कि रविवार को ग्रामीण चिकित्सक चुनचुन सिंह ने अपने सहयोगी हरे राम तांती के साथ शराब का सेवन किया था। जिसके बाद से दोनों की तबीयत बिगड़ गई। मंगलवार को इलाज के लिए दोनों को शहर लाया गया। यहां निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हरे राम तांती की बुधवार सुबह 6:15 बजे मौत हो गई। इसके कुछ घंटे बाद ही ग्रामीण चिकित्सक चुनचुन सिंह की भी मौत हो गई।
कंपाउंडर का पोस्टमार्टम हुआ, चिकित्सक का नहीं
आश्चर्य की बात यह कि डॉक्टर चुनचुन सिंह का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। जबकि प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की गठित टीम की देखरेख में कंपाउंडर हरे राम तांती का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि मौत किस वजह से हुई।
कंपाउंडर की आंखाें की रोशनी चली गई थी
बेगूसराय के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि हरे राम तांती को जब मेरे क्लीनिक में इलाज के लिए लाया गया था उस वक्त उनके आंखों की रोशनी चली गई थी।
शराब की सप्लाई देने वाला गिरफ्तार
इधर, शराब पीने से डॉक्टर और कंपाउंडर की मौत के बाद चेरिया बरियारपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। पुलिस ने धर्मपुर चौक के पास एक युवक को नशे की हालत में पकड़ा। युवक की पहचान धर्मपुर निवासी अमित कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि अमित ने ही डॉक्टर चुनचुन सिंह को शराब की सप्लाई दी थी। पुलिस पता लगा रही है कि अमित शराब कहां से लेकर आता था या फिर उसे शराब की खेप कौन दे जाता है?
