Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

महादलित परिवार के घर को उजाड़ने के खिलाफ सीपीआई ने खोला मोर्चा

बेगूसराय। जिनेदपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 पोखर भिंड पर 50 साल से रह रहे महादलित सदा परिवार के करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के घर को प्रशासन के द्वारा उजाड़ कर मिट्टी पलीद कर दिया गया।

बेगूसराय। जिनेदपुर पंचायत वार्ड नंबर 11 पोखर भिंड पर 50 साल से रह रहे महादलित सदा परिवार के करीब डेढ़ दर्जन परिवारों के घर को प्रशासन के द्वारा उजाड़ कर मिट्टी पलीद कर दिया गया। इस सिलसिले में शुक्रवार को भाकपा विधायक दल के नेता सह कृषि उद्योग विकास समिति के सभापति बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, पार्टी नेता अनिल कुमार अंजान, राज्य परिषद सदस्य संजीव कुमार सिंह, ए आई वाई एफ जिला संयोजक अभिनव कुमार अकेला, शाखा मंत्री विवेकानंद राय, नीरज कुमार राय के द्वारा घटनास्थल का दौरा करने के बाद  बयान जारी किया।

भूमिहीन महादलित परिवार को जब तक पुनर्वासित नहीं किया जाता है तब तक उनके घरों को उजाड़ना अपराध

विधायक कामरेड सूर्यकांत पासवान ने जिला अधिकारी बेगूसराय से बातचीत के क्रम में सख्त नाराजगी व्यक्त की । विधायक पासवान ने कहा कि सरकार के नियमानुसार भूमिहीन महादलित परिवार को जब तक पुनर्वासित नहीं किया जाता है तब तक उनके घरों को उजाड़ना अपराध माना जाएगा । यह अपराध अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया है । इस मामला को हम सदन में भी उठायेगेऺ ।‌ आज की तारीख में हम यहां काम को बंद करवा रहे हैं । आपसे भी आग्रह है कि आप जांचोंपरान्त दोषी पदाधिकारी के ऊपर आवश्यक कार्रवाई करें एवं इस कड़ाके की ठंड में विस्थापित परिवार, उसके छोटे-छोटे बच्चे, बीमार बुजुर्ग अभिभावक जो मरणासन्न स्थिति में है उनको सर छुपाने से लेकर भोजन, कपड़ा एवं इलाज तक की व्यवस्था की जाए ।‌ यह कल के दिन मानवाधिकार का भी सवाल बनेगा।

पुनर्वासित करने को लेकर लड़ाई जारी रहेगी

इस सिलसिले में भाकपा नेता अनिल अंजान ने कहा कि कई बार इन लोगों को पुनर्वासित करने हेतु प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया और प्रशासन के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि हम इन लोगों को जल्द ही बसाएंगे। दुर्भाग्य की बात है कि बसाने के बजाय इन लोगों को आज इस तरह से इनके झोपड़ी को उजाड़ दिया गया । इस लड़ाई को जहां तक लड़ना पड़ेगा हम लड़ेंगे।

newsvistabih
Author: newsvistabih

2 thoughts on “महादलित परिवार के घर को उजाड़ने के खिलाफ सीपीआई ने खोला मोर्चा”

  1. इस कड़ाके की ठंड में प्रशासन का ये कृत्य अमानवीय कहा जाएगा । दुर्भाग्यपूर्ण ।

    Reply
  2. DM must issue showcause notice to circle and Block officer seeking explanation why hutment of poor Dalits family was demolished. Instead notice could have served and alternative arrangements must have been made in this severe cold condition.

    Reply

Leave a Comment

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

Digital marketing for news publishersHUF Registration Services In India

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: wetter in Indien morgen

राशिफल

error: Content is protected !!