- पार्क के दोनों तरफ नई साइकिल स्टैंड एवं खेल विभाग में तकनीकी सहायक को रखने सहित अन्य मांगों पर वार्ता के उपरांत समाप्त हुआ एबीवीपी का आंदोलन
- अधिकांश मांग पर प्रारंभ हुआ कार्य, शेष मांग को शीघ्र किया जाए पूरा : एबीवीपी
बेगूसराय। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अनिश्चितकालीन आंदोलन के दूसरे दिन मंगलवार को गणेश दत्त महाविद्यालय प्रशासन धरना दे रहे छात्र-छात्राओं से सफल वार्ता आयोजित कर आंदोलन को स्थगित कराया। दूसरे दौर की वार्ता में शेष मांगों पर सफल बातचीत की गई। वार्ता के दौरान प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राम अवधेश कुमार, बड़सर प्रो कमलेश कुमार, विस्तार केंद्र के नोडल पदाधिकारी अरमान आनंद, लेखपाल कल्यानेश अग्रवाल एवं प्रधान लिपिक कामेश्वर कुमार ने लिखित रूप से धरना दे रहे छात्र-छात्राओं को सभी मांगों को नियत समय में पूरा करने का वचन दिया एवं 10 से अधिक मांगों पर तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया। प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने महाविद्यालय प्रशासन को यह आगाह किया कि बार-बार धरना देने की नौबत ना आए, महाविद्यालय प्रशासन ऐसी व्यवस्था करें। इससे छात्र-छात्राओं के काम में रुकावट आती है। साथ ही महाविद्यालय की प्रशासनिक कमजोरी भी उजागर होती है।
साइकिल स्टैंड में एक स्थाई कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई
विभाग प्रमुख विजेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षक और छात्र के बीच संवाद ही एकमात्र माध्यम है जिससे सभी प्रकार के समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। किसी भी प्रकार की विवादास्पद स्थिति पैदा ना हो, इस हेतु महाविद्यालय प्रशासन प्रयास करें। पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पुरुषोत्तम कुमार एवं नगर मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि पुस्तकालय परिसर के शौचालय का जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ कर दिया गया एवं वर्तमान साइकिल स्टैंड में एक स्थाई कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई जो टोकन लेकर छात्र-छात्राओं की साइकिल लगवाएंगे। साथ ही इन्होंने कहा कि परित्याग प्रमाण पत्र के नाम पर महाविद्यालय में चल रहे अवैध वसूली को बंद करने हेतु सभी प्रकार के शुल्क माफ कर पूरी प्रक्रिया को सरल बना दिया गया है।
महाविद्यालय काउंटर के सभी कर्मचारी आइडेंटी कार्ड लगाकर ही काउंटर पर बैठेंगे
जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रहलाद कुमार एवं कॉलेज मंत्री आलोक कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स के लिए नियमित रूप से शौचालय की सफाई होगी एवं मनोविज्ञान विभाग के खिड़की में स्लाइडिंग प्लेट भी लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ ताकि छात्र-छात्रा सांप के प्रकोप से बच सके। नगर सह मंत्री अमन कुमार एवं उज्जवल कुमार ने कहा कि गणित विषय के लिए स्थाई वर्ग कक्ष उपलब्ध करा दिया गया है तथा प्राचीन इतिहास एवं भूगोल विषय के लिए भी महिला छात्रावास में वर्ग कक्ष तैयार कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्रमुख मनीष कुमार एवं छात्र नेता कृष्ण कुमार ने कहा कि कल के बाद से महाविद्यालय काउंटर के सभी कर्मचारी आइडेंटी कार्ड लगाकर ही काउंटर पर बैठेंगे ताकि छात्र-छात्रा कर्मचारी एवं अन्य लोगों में अंतर समझकर अवैध वसूली से बच सकेंगे। कार्यकर्ता दिव्यम कुमार एवं सूरज कुमार ने कहा कि विस्तार केंद्र अब सुचारू रूप से कार्य करेगा। प्रत्येक 15 दिन के उपरांत अग्रसारित आवेदन की समीक्षा की जाएगी एवं पाली प्रभारी भी नियत समय पर अपने कक्ष में उपस्थित रहेंगे। राकेश कुमार एवं आदित्य कुमार ने कहा कि कई कर्मचारी के खिलाफ शिकायत प्राप्ति के उपरांत पुस्तकालय एवं काउंटर पर कर्मचारियों का भी तबादला किया गया है। साथ ही छात्रवृत्ति की स्थिति में सुधार हेतु एक कमेटी का गठन किया गया है। नगर सोशल मीडिया प्रमुख सचिन कुमार एवं छात्र नेता रजत कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के सभी स्पीड ब्रेकर ठीक किया जाए ताकि असामाजिक तत्व तेज गति से गाड़ी न चलाए एवं नामांकन में जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा होती है उसी में प्रायोगिक परीक्षा की राशि ली जाए।
समस्याओं का समाधान नहीं होने पर कॉलेज में होगी तालाबंदी
छात्र नेता आशीष कुमार एवं मनीष कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में नामांकन के नाम पर अवैध उगाही करने वाले के खिलाफ महाविद्यालय प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें तथा स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा परिणाम सुधार करने, पंजीयन की तिथि विस्तारित करने एवं विश्वविद्यालय स्तरीय मांग को पूरा करने हेतु एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र विश्वविद्यालय जाकर छात्र-छात्राओं के इन समस्याओं का समाधान करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद संपूर्ण कॉलेज में तालाबंदी को बाध्य होगी। मौके पर छात्र नेता बंटी गौतम, राजन अमरजीत, गुलशन, अमित, हरिओम, रोहिणी, सोनी, काजल, खुशबू सहित कई कार्यकर्ता एवं छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।
